7 months ago

United States vs Canada 1st T20 World Cup: टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला 2 जून को कनाडा और यूएसए के बीच डलास में खेला गया. इस मैच में यूएसए की टीम 7 विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की तरफ से ऐरन जोंस और ऐंड्रियस गौस जबर्दस्त लय में नजर आए. जोंस ने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों में 235.00 की स्ट्राइक रेट से नाबाद 94 रन की शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए गौस ने 46 गेंद में 65 रन का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.  (SCORECARD)

इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा यूएसए की जीत में कैप्टन मोनक पटेल ने 16 गेंद में 16 रन का योगदान दिया. वहीं कोरी एंडरसन 5 गेंद में 3 रन बनाकर नाबाद रहे. पारी का आगाज करते हुए स्टीवन टेलर कुछ खास करिश्मा नहीं दिखा पाए और बिना खाता खोले आउट हुए.

सना, हेलिगर और दत्ता ने चटकाए 1-1 विकेट 

कनाडा की तरफ से यूएसए के खिलाफ कलीम सना, डिलन हेलिगर और निखिल दत्ता क्रमशः 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब रहे. टीम के लिए सना ने जहां स्टीवन टेलर को एलबीडब्ल्यू किया. वहीं हेलिगर ने मोनक पटेल को विकेटकीपर मोव्वा और दत्ता ने ऐंड्रियस गौस को पवेलियन का रास्ता दिखाया.

194 रन बनाने में कामयाब हुई थी कनाडा

इससे पहले डलास में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा की टीम निर्धारित ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 194 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए पारी का आगाज करते हुए नवनीत धालीवाल जबर्दस्त लय में नजर आए. उन्होंने 44 गेंद में 61 रन की अर्धशतकीय पारी खेली. उनके अलावा चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए निकोलस कीरटॉ भी अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे. उन्होंने 31 गेंदों में 51 रन का योगदान दिया था. 

यूएसए की तरफ से इन गेंदबाजों को मिली सफलता 

यूएसए की तरफ से अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन क्रमशः 1-1 विकेट चटकाने में कामयाब हुए थे. इसके अलावा यूएसए के खिलाड़ियों ने परगट सिंह और दिलप्रीत सिंह को रन आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया था.

कुछ इस प्रकार थी दोनों टीमों की प्लेइंग 11:

कनाडा : ऐरन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस कीरटॉ, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत सिंह, साद बिन जफ़र (कप्तान), निखिल दत्ता, डिलन हेलिगर, कलीम सना और जेरमी गॉर्डन.

यूएसए : स्टीवन टेलर, मोनक पटेल (कप्तान और विकेटकीपर), ऐंड्रियस गौस, ऐरन जोंस, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शाल्कविक, जसदीप सिंह, अली ख़ान और सौरभ नेत्रवलकर.

T20 World Cup 2024 : USA vs Canada Straight From Grand Prairie Stadium, Dallas 

Jun 02, 2024 09:34 (IST)

USA vs Canada LIVE Score: जोंस और गौस के तूफान में उड़ा कनाडा, यूएसए को मिली 7 विकेट से बड़ी जीत

टी20 वर्ल्ड कप 2024 का पहला मुकाबला 2 जून को कनाडा और यूएसए के बीच डलास में खेला गया. इस मैच में यूएसए की टीम 7 विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. विपक्षी टीम की तरफ से मिले 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूएसए की तरफ से ऐरन जोंस और ऐंड्रियस गौस जबर्दस्त लय में नजर आए. जोंस ने टीम के लिए चौथे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए महज 40 गेंदों में 235.00 की स्ट्राइक रेट से नाबद 94 रन की शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से 4 चौके और 10 बेहतरीन छक्के निकले. उनके अलावा तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए गौस ने 46 गेंद में 65 रन का योगदान दिया. इस दौरान उन्होंने 7 चौके और 3 छक्के लगाए.

Jun 02, 2024 09:23 (IST)

USA vs Canada LIVE Score: ऐंड्रियस गौस आउट, निखिल दत्ता की गेंद पर जॉनसन के हाथों लपके गए

यूएसए की टीम को तीसरा झटका ऐंड्रियस गौस के रूप में लगा है. गौस अपनी टीम के लिए तीसरे क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए 46 गेंद में 141.30 की स्ट्राइक रेट से 65 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से 7 चौके और 3 बेहतरीन छक्के निकले. जोंस को निखिल दत्ता ने ऐरन जॉनसन के हाथों कैच आउट करवाते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है.

Jun 02, 2024 09:05 (IST)

USA vs Canada LIVE Score: यीएसके के एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स ने जमाया अर्धशतक

एंड्रीस गौस और आरोन जोन्स ने  अर्धशतकीय पारी खेल कर टीम को लक्ष्य के करीब ले जा रहे हैं. 

यूएसए- 137/2 (13.2 ओवर)

Jun 02, 2024 08:33 (IST)

USA vs Canada LIVE Score: कैप्टन मोनक पटेल आउट, यूएसए को लगा दूसरा झटका

यूएसए की टीम को दूसरा बड़ा झटका कप्तान मोनक पटेल के रूप में लगा है. मोनक पारी का आगाज करते हुए 16 गेंद में 2 चौके की मदद से 16 रन बनाकर डिलन हेलिगर का शिकार बने हैं. हेलिगर ने उन्हें विकेटकीपर श्रेयस मोव्वा के हाथों कैच आउट करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 6.3 ओवरों की समाप्ति के बाद 2 विकेट के नुकसान पर 42 रन है.

Jun 02, 2024 08:02 (IST)

USA vs Canada LIVE Score: सना ने स्टीवन टेलर को किया आउट, यूएसए को लगा पहला झटका

यूएसए की टीम को पहला झटका स्टीवन टेलर के रूप में लगा है. टेलर पारी का आगाज करते हुए बिना खाता खोले कलीम सना का शिकार बने हैं. सना ने उन्हें एलबीडब्ल्यू करते हुए पवेलियन का रास्ता दिखाया है. टीम का स्कोर 0.2 ओवरों की समाप्ति के बाद 1 विकेट के नुकसान पर 0 रन है.

Jun 02, 2024 07:47 (IST)

USA vs Canada LIVE Score, कनाडा ने बनाए 194 रन

पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने 20 ओवर में 5 विकेट पर 194 रन बनाए हैं. कनाडा की ओर से नवनीत धालीवाल इस मैच में 44 गेंद पर 61 रन की पारी खेली तो वहीं,  श्रेयस मोव्वा ने 16 गेंद पर 32 रन की पारी खेली. इसके अलावा निकोलस किरटन ने  31 गेंद पर 51 रन बनाए जिसके दम पर कनाडा की टीम 194 रन बना पाने में सफल रही. वहीं, यूएसए की ओर से अली खान, हरमीत सिंह और कोरी एंडरसन को एक-एक विकेट मिला. यूएसए को अब जीत के लिए 195 रन बनाने हैं. 


कनाडा 194/5 (20 ओवर)

Advertisement
Jun 02, 2024 07:41 (IST)

USA vs Canada LIVE Score, कनाडा को पांचवां झटका

पारी की आखिरी ओवर में कनाडा को पांचवां झटका लगा है. टीम ने अबतक 5 विकेट पर 192 रन बना लिए हैं. आखिरी ओवर में श्रेयस मोव्वा धमाकेदार अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 

Jun 02, 2024 07:36 (IST)

USA vs Canada LIVE Score, कनाडा के 4 विकेट गिरे

कनाडा के 4 विकेट गिर गए हैं. अबतक टीम ने 4 विकेट पर 172 रन बना लिए हैं. 19 ओवर का खेल हो चुका है. 

Advertisement
Jun 02, 2024 07:18 (IST)

USA vs Canada LIVE Score, कनाडा के तीन विकेट गिरे

कनाडा के तीन विकेट गिर गए हैं. बता दें कि अमेरिका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था. 

कनाडा - 128/3 (14.1 ओवर)

Jun 02, 2024 07:16 (IST)

USA vs Canada LIVE Score, कनाडा के नवनीत धालीवाल ने किया कमाल

नवनीत धालीवाल इस मैच में 44 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हुए. अपनी पारी में धालीवाल ने 6 चौके और 3 छक्के लगाए. बता दें कि धालीवाल अमेरिका के खिलाफ सबसे ज्यादा टी-20 रन बनाने वाले बल्लेबाज है. अबतक उनके नाम 6 मैचों में कुल 201 रन हो दर्ज हो गए हैं. 

Advertisement
Jun 02, 2024 07:15 (IST)

USA vs Canada LIVE Score, दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन, देखिए

अमेरिका : मोनांक पटेल (कप्तान & विकेटकीपर), स्टीवन टेलर,एंड्रीस गौस, आरोन जोन्स, नितीश कुमार, कोरी एंडरसन, हरमीत सिंह, शैडली वान शल्कविक, जसदीप सिंह, अली खान और सौरभ नेत्रवलकर

कनाडा : साद बिन जफर (कप्तान), आरोन जॉनसन, नवनीत धालीवाल, परगट सिंह, निकोलस किरटन, श्रेयस मोव्वा (विकेटकीपर), दिलप्रीत बाजवा, निखिल दत्ता, दिलोन हेइलिगर, कलीम सना और जेरेमी गॉर्डन

Jun 02, 2024 07:14 (IST)

USA vs Canada LIVE Score, कनाडा के 2 विकेट गिरे

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए कनाडा ने अबतक 14 ओवर में 2 विकेट पर 128 रन बना लिए हैं. कनाडा के नवनीत धालीवाल 44 गेंद पर 61 रन बनाकर आउट हो गए हैं. 

कानाडा 128/2 (14 ओवर), क्रीज पर इस समय निकोलस किरटन और श्रेयस मोव्वा मौजूद हैं. 

Featured Video Of The Day
Mohali Building Collapse News: Basement में अवैध खुदाई से ढह गई बहुमंज़िला इमारत
Topics mentioned in this article