थरंगा के विस्फोट में उड़ा ऑस्ट्रेलिया, मार्श और डंक की फिफ्टी भी न आई काम, श्रीलंका ने धो डाला

Sri Lanka Masters Beat Australia Masters By 3 Wickets: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 के छठवें मुकाबले में श्रीलंका मास्टर्स की टीम ने ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स को तीन विकेट से मात दी है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Upul Tharanga

Sri Lanka Masters Beat Australia Masters By 3 Wickets: इंटरनेशनल मास्टर्स लीग टी20 2025 का छठवां मुकाबला आज (28 फरवरी 2025) श्रीलंका मास्टर्स और ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स के बीच वडोदरा स्थित बीसीए स्टेडियम में खेला गया. जहां श्रीलंका मास्टर्स की टीम चार गेंद शेष रहते तीन विकेट से बाजी मारने में कामयाब रही. मैच के हीरो सलामी बल्लेबाज उपुल थरंगा रहे. जिन्होंने लक्ष्य का पीछा करते हुए 54 गेंद में 188.89 की स्ट्राइक रेट से 102 रन की विस्फोटक शतकीय पारी खेली. इस बीच उनके बल्ले से आठ चौके और छह खूबसूरत छक्के निकले. 

उपुल थरंगा के अलावा तीसरे क्रम के बल्लेबाज लाहिरू थिरिमाने भी अच्छे टच में नजर आए. उन्होंने मैच के दौरान कुल 34 गेंदों का सामना किया. इस बीच 155.88 की स्ट्राइक रेट से 53 रनों का योगदान दिया. इस दौरान उनके बल्ले से क्रिकेट प्रेमियों को सात चौके और एक छक्का देखने को मिला. इन दोनों बल्लेबाजों के अलावा निचले क्रम में इसुरु उड़ाना ने छह गेंद में 15 और सीकुगे प्रसन्ना ने सात गेंद में 16 रन बनाए. नतीजन श्रीलंकाई टीम तीन विकेट से जीत हासिल करने में कामयाब रही. 

217-4 रन बनाने में कामयाब हुई थी ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स 

बीसीए स्टेडियम में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की टीम 20 ओवरों में चार विकेट के नुकसान पर 217 रन बनाने में कामयाब हुई थी. टीम के लिए सर्वोच्च स्कोरर सलामी बल्लेबाज शॉन मार्श रहे. जिन्होंने पारी का आगाज करते हुए 49 गेंद में सर्वाधिक 77 रन की पारी खेली थी. उनके अलावा तीसरे क्रम के विकेटकीपर बल्लेबाज बेन डंक ने 29 गेंद में 56 और चौथे क्रम के खिलाड़ी डेनियल क्रिश्चियन ने 13 गेंद में 34 रन बनाए थे. 

Advertisement

मैच के दौरान इन गेंदबाजों का रहा जलवा 

मैच के दौरान श्रीलंका मास्टर्स की तरफ से इसुरु उड़ाना, धम्मिका प्रसाद, चतुरंग डी सिल्वा और असेला गुणरत्ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाने में कामयाब रहे. 

Advertisement

वहीं ऑस्ट्रेलिया मास्टर्स की तरफ से बेन लाफलिन ने तीन विकेट चटकाए. उनके अलावा डेनियल क्रिश्चियनने ने दो और बेन हिल्फेनहास एवं जेवियर डोहर्टी ने क्रमशः एक-एक विकेट चटकाए. इसके बावजूद ऑस्ट्रेलिया की टीम जीत हासिल करने में नाकामयाब रही. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- Champions Trophy 2025, Semi Final Scenario: भारत की सेमीफाइनल में किससे होगी टक्कर? बने ये 4 समीकरण

Advertisement
Featured Video Of The Day
Martyr Mohammad Imtiaz: Cross Border Firing में शहीद हुए मोहम्मद इम्तियाज को श्रद्धांजलि दी गई
Topics mentioned in this article