UP vs Gujarat: "क्या मैडनेस अंदाज है", ग्रेस हैरिस की प्रचंड पारी पर भारतीय खिलाड़ी का कमेंट

Womens Premier League 2023: जिसने भी इस मुकाबले को देखा, वह ग्रेस हैरिस (Grace Harris) को कभी नहीं भुला पाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
UP Warriorz vs Gujarat Giants, 3rd Match: Grace Harris ने जबर्दस्त छाप छोड़ी
नई दिल्ली:

जारी वीमेंस प्रीमियर लीग (women's premier league) में रविवार को दोनों मैच हुए, वे निश्चित ही ऐसे मैच कहे जाएंगे, जो लीग को शुरुआत से ही वह लोकप्रियता प्रदान करेंगे, जिसकी इससे बहुत ही ज्यादा दरकार है. जहां पहले मैच में शेफाली वर्मा (shefali verma) और दिल्ली की कप्तान मेग लैनिंग ने बेहतरीन अर्द्धशतकों से समां बांध दिया, तो डीवाई पाटिल स्टेडियम में यूपी वॉरियर्ज और गुजरात जायंट्स के बीच खेला गया मुकाबले ने वास्तव में टूर्नामेंट की एक टोन स्थापित कर दी. और इसका श्रेय जाता है यूपी की नंबर छह बल्लेबाज ग्रेस हैरिस (नाबाद 59 रन, 26 गेंद, 7 चौके, 3 छ्क्के) को, जिन्होंने अपने बूते मैच छीतने हुए मैच में वैसा ही रोमांच भर दिया जैसा आम तौर पर पुरुषों की लीग में आता है. यह ग्रेस हैरिस (grace harris) का ही असर था कि यूपी ने आखिरी तीन ओवरों में 53 रन बना डाले. और जब मैच खत्म हुआ, तो हैरिस की प्रचंड बैटिंग असर साफ-साफ देखा गया. जिसने भी मैच देखा, उसका पूरा पैसा वसूल हो गया और सोशल मीडिया पर कमेंटों की बाढ़ सी आ गयी. भारतीय खिलाड़ी और दिल्ली की उप-कप्तान जेमिमा का कमेंट देखिए

यूपी की इस जीत को सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ रन चेज भी बताया जा रहा है

हैरिस की इस पारी को हमेशा याद रखा जाएगा

आकाश चोपड़ा इस मुकाबले पर फिदा हो गए

SPECIAL STORIES:

 मैडम तुसाद म्युजियम में विराट के पुतले को किस करते हुए वीडियो हुआ वायरल, फैंस ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन

ऑस्ट्रेलियाई टीम को तगड़ा झटका, अब यह दिग्गज खिलाड़ी हुआ आखिरी दोनों टेस्ट मैच से बाहर

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kathua Cloudburst: कठुआ में बादल फटने के बाद कुछ ऐसा है तबाही का मंजर