Babar Azam: इंग्लैंड गेंदबाज की किलर यॉर्कर ने बाबर की गिल्लियां बिखेरीं, पहले हवा में लहराई गेंद और फिर- Video

Unplayable Yorker viral video: मुल्तान सुल्तांस की टीम की ओर से यासिर खान ने 37 गेंद पर 54 रन की पारी खेली तो वहीं उस्मान खान ने 36 रन की पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Chris Jordan vs Babar Azam Video: जॉर्डन की कमाल की यॉर्कर ने लूटी महफिल

Babar Azam vs  Chris Jordan : पाकिस्तान सुपर लीग 2024 के क्वालीफायर 1 में मुल्तान सुल्तान्स ने पेशावर जाल्मी को 7 विकेट से हराकर फाइनल में क्वालीफाई कर लिया है. इस मैच में मुल्तान सुल्तान्स के गेंदबाज क्रिस जॉर्डन ने एक ऐसी गेंद पर बाबर आजम (Babar Azam) को बोल्ड किया जिसकी चर्चा सोशल मीडिया पर खूब हो रही है. दरअसल, जॉर्डर ने अपनी किलर यॉर्कर पर बाबर को बोल्ड कर दिया. बाबर जिस समय आउट हुए उस समय उन्होंने 42 गेंद पर 46 रन बना लिए थे. लेकिन जॉर्डन ने अचानक से एक खतरनाक यॉर्कर फेंककर बाबर की पारी का अंत कर दिया. बता दें कि पहले पेशावर जाल्मी ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 7 विकेट पर 146 रन बनाए, जिसके बाद मुल्तान सुल्तान्स की टीम ने 3 विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया और फाइनल में अपनी जगह बना ली. 
 

जॉर्डन के यॉर्कर ने लूटी महफिल

क्रिस जॉर्डन के यॉर्कर ने फैन्स का दिल जीत लिया है. सोशल मीडिया पर क्रिस जॉर्डन की इस यॉर्कर की भरपूर तारीफ हो रही है. बता दें कि जॉर्डन का यह यॉर्कर कुछ ऐसा था कि बल्लेबाज बाबर को गेंद को डिफेंस करने का समय ही नहीं मिला. यही कारण था कि बोल्ड होने के बाद बाबर के चेहरे पर जो भाव आए थे, उसे देखकर समझा जा सकता था. बाबर ने 46 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 5 चौके लगाए.

Advertisement

Advertisement

वहीं, मुल्तान सुल्तांस की टीम की ओर से यासिर खान ने 37 गेंद पर 54 रन की पारी खेली तो वहीं उस्मान खान ने 36 रन की पारी खेलकर टीम को आसान जीत दिला दी. मुल्तान सुल्तान की टीम फाइनल में हैं और पीएसएल का फाइनल 18 मार्च को खेला जाएगा. वहीं, बाबर की पेशावर जाल्मी की टीम के पास एलिमिनेटर 2 में खेलने का मौका मिलेगा. एलिमिनेटर 2 16 मार्च को खेला जाएगा. 

Advertisement

यह भी पढ़ें: "यह फैसला बिल्कुल...", रोहित को हटाकर हार्दिक को मुंबई इंडियंस का कप्तान बनाए जाने पर युवराज सिंह का माथा ठनका, रिएक्शन ने मचाई सनसनी

Advertisement

यह भी पढ़ें: "IPL खेलने के लिए फेक इंजरी का बहाना ..." सोशल मीडिया पोस्ट को लाइक कर मोहम्मद शमी ने खड़ा किया बवाल

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: अपने नागरिकों को कैसे ढाल बना रहा PAK? सेना ने किया पर्दाफाश | MEA Briefing