भारत को अंडर 19 वर्ल्ड कप (U19 World Cup) का विजेता बनाने वाले भारतीय कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) ने बीबीएल में डेब्यू किया. लेकिन अपने पहली ही मैच में केवल 6 रन बनाकर आउट हुए. चंद को मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए डेब्यू करने का मौका मिला था. बीबीएल 2021-22 के 54वें मैच में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ चंद को नेपाली स्पिनर संदीप लामिचाने ने ललचा कर मिड-विकेट बाउंड्री पर कैच आउट करा दिया. बता दें कि मैच के दौरान मेलबर्न की पारी के 15वें ओवर में बल्लेबाजी के लिए उतरे थे. चंद ने अपनी पारी में 8 गेंद का सामना किया. बता दें कि उन्मुक्त को 18वें ओवर में संदीर ने अपनी ललचाई फ्लाइट गेंद पर शॉट मारने का ऑफर दिया, जिसपर भारतीय बल्लेबाज लालच में पड़ गया और मिड-विकेट की ओर स्वीप करके हवाई शॉट मार दिया. जहां कालेब ज्वेल ने एक आसान कैच लपक कर चंद को पवेलियन की राह दिखा दी. असान तरीके से आउट होने के बाद उन्मुक्त यकीनन काफी निराश दिखे.
अंडर-19 वर्ल्ड कप के पूर्व विजेता कप्तान उन्मुक्त चंद (Unmukt Chand) मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया की बिग बैश टी20 लीग (बीबीएल) में मेलबर्न रेनेगेड्स के लिए पदार्पण करने के साथ ही इसमें खेलने वाले पहले भारतीय क्रिकेटर बन गए. दायें हाथ के 28 साल के बल्लेबाज ने बीबीएल में होबार्ट हरिकेन्स के खिलाफ पदार्पण किया. रेनेगेड्स ने टीम की जर्सी में उनकी तस्वीर के साथ ट्वीट किया, ‘‘ नया रंग आप पर जच रहा है उन्मुक्त चंद.''
बता दें कि मेलबर्न ने उन्हें टीम में तो जरूर रखा थालेकिन पिछले 12 मैचों से चंद को सिर्फ बेंच पर बैठा दिया था. चंद को बीबीएल में डेब्यू करने के लिए थोड़ा इंतजार करना पड़ा.
उन्मुक्त की कप्तानी में भारत ने 2012 में ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी अंडर -19 विश्व कप जीता था. उन्होंने पिछले साल अगस्त में भारतीय क्रिकेट के सभी प्रारूपों से संन्यास ले लिया, जिससे वह विदेशों में लीग खेलने के योग्य हो गए. अंडर -19 वर्ल्ड कप की सफलता के बाद उन्होंने भारत ए टीम का भी नेतृत्व किया, लेकिन कभी सीनियर टीम का हिस्सा नहीं बन सके. (भाषा के साथ)
अनुष्का शर्मा ने विराट कोहली के लिए लिखा इमोशनल पोस्ट.