Umran Malik: जिसे माना जा रहा था भारतीय क्रिकेट का 'शोएब अख्तर', अब इस फ्रेंचाइजी ने खरीदा, जानिए

Umran Malik, IPL Mega Auction: अपनी खतरनाक गेंदबाजी से उमरान ने विश्व क्रिकेट में आतंक मचा दिया था. उमरान की तेज गेंदबाजी को देखकर फैन्स उन्हें भारत का शोएब अख्तर तक कहने लगे थे.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Umran Malik, IPL Mega Auction:

Umran Malik unsold in IPL Mega Auction: आईपीएल में उमरान मलिक (Umran Malik)  ने अपनी तेज गेंदबाजी से हर किसी को हैरान कर दिया था, जब कभी भी आईपीएल में सबसे तेज गेंद फेंकने की बात होगी तो उमरान मलिक का नाम भी आएगा. उमरान ने साल 2022 के आईपीएल सीजन में 157 km/h की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर खलबली मचा दी थी. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए आईपीएल में खेलने वाले मलिक ने अपनी तेज गति के लिए ख्याति अर्जित की थी और भारतीय क्रिकेट में सबसे तेज गेंदबाजों में से एक बन गए हैं. लेकिन आईपीएल 2025 के मेगा ऑक्शन में उमरान मलिक के पहले राउंड में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा था लेकिन आखिरी राउंड में कोलकाता नाइट राइडर्स ने 75 लाख रुपये में खरीदकर अपनी टीम में शामिल किया..  

उमरान मलिक ने आईपीएल 2022 में कुल 22 विकेट चटकाए थे. वहीं, उस सीजन सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल भी किया था. अपनी खतरनाक गेंदबाजी से उमरान ने विश्व क्रिकेट में आतंक मचा दिया था. उमरान की तेज गेंदबाजी को देखकर फैन्स उन्हें भारत का शोएब अख्तर तक कहने लगे थे. लेकिन अब आईपीएल 2025 के ऑक्शन में उमरान को केवल 75 लाख रुपये मिले हैं. 

ये भी पढ़ें-  IPL 2025 Auction: आईपीएल ऑक्शन में 'बिहारी बाबू ' पर बरसा पैसा, मचा दी खलबली

उमरान ने अबतक आईपीएल में 26 मैच खेले हैं औऱ कुल 29 विकेट झटके हैं. आईपीएल में उमरान ने एक बार 4 विकेट हॉल और एक बार 5 विकेट हॉल करने में सफलता हासिल की है. उनका सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन 5/25 का रहा है,  अब इस सीजन से उमरान केकेआर की ओर से खेलते दिखेंगे. 

केकेआर ने इन खिलाड़ियों को किया रिटेन 

रिंकू सिंह - 13 करोड़
वरुण चक्रवर्ती -12 करोड़ 
सुनील नरेन -12 करोड़ रुपये
आंद्रे रसेल -12 करोड़ रुपये
हर्षित राणा -4 करोड़ रुपये)
रमनदीप सिंह -4 करोड़ रुपये
 

Featured Video Of The Day
Himachal Pradesh Floods: उत्तराखंड से हिमाचल...संकट बना जल! | Weather Update | Dekh Raha Hai India
Topics mentioned in this article