'151 Kph. 152 kph ', उमरान मलिक गेंद नहीं आग का गोला डालते हैं गुरू, दिल्ली के खिलाफ मैच में तेज रफ्तार वाली गेंद से मचाया बवाल

IPL 2023 Umran Malik: इस सीजन उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी ज्यादा प्रभाव तो नहीं डाल रही लेकिन उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद बल्लेबाजों को परेशान करने में जरूर सफल हो रही है. इसका नजारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में देखने को मिला,

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
उमरान मलिक की गेंद बनी आग का गोला

IPL 2023 Umran Malik: इस सीजन उमरान मलिक (Umran Malik) की गेंदबाजी ज्यादा प्रभाव तो नहीं डाल रही लेकिन उनकी तेज रफ्तार वाली गेंद बल्लेबाजों को परेशान करने में जरूर सफल हो रही है. इसका नजारा दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मैच में देखने को मिला, जब रफ्तार के सौदागर ने एक बार फिर अपनी तेज गति वाली गेंद से विरोधी बल्लेबाजों को परेशान कर दिया. दिल्ली की पारी के 14वें ओवर में उमरान ने तीन गेंद ऐसी फेंकी जिसने 150 kmph की रफ्तार को टच किया. यह ओवर उमरान का इस सीजन का सबसे बेहतरीन ओवर रहा. 

उमरान ने अपनी गेंद को  बनाया आग का गोला
14वे ओवर की पहली गेंद उमरान ने 151.8kph की रफ्तार से फेंकी, जिसपर अक्षर पटेल 1 रन लेने में सफल रही. 

दूसरी गेंद 152.4kph
उमरान की दूसरी गेंद जो 152.4kph की रफ्तार की थी, उसपर मनीष पांडे ने चौका जमाया.

तीसरी गेंद 142.8kph
यह गेंद उमरान ने 142.8kph की रफ्तार के साथ फेंकी, इस गेंद पर पांडे जी ने एक रन लिया.

चौथी गेंद 152 kph
चौथी गेंद उमरान ने 151.8kph की स्पीड से फेंकी, जिसपर अक्षर पटेल कोई रन नहीं बना सके. 

पांचवी गेंद 149.2kph- कोई रन नहीं

छठी गेंद - 121.9kph - स्लो यॉर्कर कोई रन नहीं

Advertisement

वैसे, मैच में उमरान को केवल 2 ओवर की ही गेंदबाजी करने का मौका मिला, जिसमें उमरान ने 14 रन दिए. अबतक इस सीजन में उमरान ने 6 मैच खेले हैं जिसमें उन्होंने कुल 5 विकेट अपने नाम किए हैं. बता दें कि इस सीजन में सबसे तेज गेंद फेंकने का कमाल लॉकी फर्ग्यूसन ने किया है. लॉकी फर्ग्यूसन ने 154.1 kph की रफ्तार के साथ गेंद फेंककर धमाल मचा दिया था.

Advertisement

मैच की बात करें तो  अक्षर पटेल (34 रन और दो विकेट) के हरफमौला खेल और गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन के दम पर दिल्ली कैपिटल्स ने IPL के रोमांचक मुकाबले में सोमवार को सनराइजर्स हैदराबाद को 7 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की.

--- ये भी पढ़ें ---

* RCB के कप्तान क्या बने, विराट कोहली पर लगा 24 लाख का जुर्माना, साथी खिलाड़ी भी नहीं बचे
* विराट-अनुष्का ने खेला बैडमिंटन तो सोशल मीडिया पर फैंस ने ऐसे किया रिएक्ट

स्पोर्ट्स से जुड़ी खबर के लिए सब्सक्राइब करें NDTV Sports HIndi

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai Fire News: बांद्रा इलाके में लगी भीषण आग, 20 से 25 झोपड़ियां जलकर खाक | Breaking