पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर पर उमर अकमल ने लगाए थे गंभीर आरोप, मिला करारा जवाब

उन्होंने कहा मिकी के साथ मेरे पर्सेनल झगड़े थे लेकिन उस समय टीम मैनेजमेंट ने भी मेरा साथ नहीं दिया और वे आज तक भी चुप हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
अकमल 2019 के बाद से पाकिस्तानी टीम में नहीं आ सके हैं
Quick Take
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
पूर्व पाकिस्तानी कोच पर आरोप
उमर अकमल ने कहा-मेरे साथ सबसे ज्यादा गलत हुआ
पूर्व कोच मिकी आर्थर ने दिया करारा जवाब
नई दिल्ली:

पूर्व पाकिस्तानी कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने पाकिस्तानी खिलाड़ी उमर अकमल (Umar Akmal) के एक आरोप का करारा जवाब दते हुए कहा कि पहले आप अपने आप को आईने में देखिए. एक ट्वीट के रिप्लाई में मिकी ने यह ट्वीट किया. 

पाकिस्तान की राष्ट्रीय क्रिकेट टीम के पूर्व कोच मिकी आर्थर (Mickey Arthur) ने उमर अकमल की कड़ी टिप्पणियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है.  जब आर्थर पाकिस्तानी टीम के कोच थे, तब दोनों के बीच विवाद हुआ था. अकमल 2019 के बाद से पाकिस्तानी टीम में नहीं आ सके हैं. एक ट्वीट का जवाब देते हुए, जिसमें अकमल के हवाले से आरोप लगाया गया था कि आर्थर ने उनका करियर खराब कर दिया था, ऑस्ट्रेलियाई कोच ने पलटवार करते हुए कहा, "आईने में एक नज़र देख लें उमर !!".

यह भी पढ़ें- ICC ODI Ranking: पूरे 7 साल बाद हुआ कोहली के साथ ऐसा, फैंस कुछ ऐसे दे रहे पाकिस्तानी फैंस को जवाब

Advertisement

उन्होंने कहा मिकी के साथ मेरे पर्सेनल झगड़े थे लेकिन उस समय टीम मैनेजमेंट ने भी मेरा साथ नहीं दिया और वे आज तक भी चुप हैं. एक क्रिकेट वेबसाइट के हवाले से अकमल का आरोप है कि बाद में मिकी ने इस बात को स्वीकार भी किया कि उनके लिए उन्होंने गलत शब्दों का इस्तेमाल किया था.  अकमल ने आगे कहा कि मैं पाकिस्तान के उन चुनिंदा खिलाड़ियों में से हूं जिनके साथ हर मोड़ पर गलत हुआ है. इतना ही नहीं इसके बाद उन्होंने कहा कि वे वकार युनुस को भी नहीं समझ सके. वे शानदार दिग्गज गेंदबाज रहे हैं लेकिन एक हेड कोच के रूप में मुझे उनकी बात समझ में नहीं आई. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- England vs New Zealand मैच में हुई रिकॉर्डों की बारिश, आखरी सत्र तक चले मैच में इंग्लैंड की जीत

Advertisement

आपको बता दें कि मिकी आर्थर को मई 2016 में पाकिस्तान का मुख्य कोच नियुक्त किया गया था और उन्होंने 2017 आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी में पाकिस्तान की टीम को जीत दिलाई. पाकिस्तानी टीम के लिए यह एक महत्वपूर्ण क्षण था क्योंकि सरफराज अहमद की अगुवाई वाली टीम ने लंदन में फाइनल में एक बहुत मजबूत भारतीय टीम को हराकर यह ट्रॉफी अपने नाम की थी. इससे पहले आर्थर ने दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका जैसी टीमों को भी कोचिंग दी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack: Pakistan Suspends Shimla Agreement! India के पास PoK वापस लेने का मौका?
Topics mentioned in this article