England U19 World Cup Squad: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान, इस युवा सनसनी को बनाया कप्तान

England U19 World Cup Squad: इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है. टीम की कमान थॉमस रेव को सौंपी गई है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
England U19 World Cup Squad: अंडर-19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड ने किया टीम का ऐलान

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) ने पुरुष अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए 15 सदस्यीय टीम घोषित की है. टीम की कमान थॉमस रेव को सौंपी गई है. अंडर 19 विश्व कप की शुरुआत 15 जनवरी से होगी, जिसकी मेजबानी जिम्बाब्वे और नामीबिया करेंगे. समरसेट के विकेटकीपर-बल्लेबाज थॉमस रेव ने हाल ही में इंग्लैंड लायंस के ऑस्ट्रेलिया दौरे में हिस्सा लिया था. इस टीम में नॉटिंघमशायर के ऑलराउंडर फरहान अहमद को भी शामिल किया गया है, जिन्होंने ग्रेनाडा में वेस्टइंडीज के खिलाफ 7 मैचों की यूथ वनडे सीरीज के दौरान रेव की गैरमौजूदगी में कप्तानी संभाली थी.

फरहान अहमद बतौर उपकप्तान टीम का नेतृत्व करते रहेंगे. सेस्टरशायर के बाएं हाथ के स्पिनर अली फारूक को यंग लायंस के लिए पहली बार चुना गया है.

टीम के हेड कोच माइक यार्डी ने कहा,"हमारे पास एक संतुलित टीम है, जिसमें खिलाड़ियों का एक मुख्य ग्रुप है. इन खिलाड़ियों के पास पहले से ही काउंटी का अनुभव है और जिन्होंने अंडर 19 में साथ खेलते हुए बेहतरीन तालमेल बनाया है, जो टूर्नामेंट के दौरान उनके काम आएगा. मैं चाहता हूं कि खिलाड़ी जिम्बाब्वे जैसे खूबसूरत देश में वर्ल्ड कप खेलने का लुत्फ उठाते हुए अलग-अलग देशों के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने और अपनी काबिलियत दिखाने के मौके को भुनाएं."

उन्होंने कहा,"यह उन खिलाड़ियों के लिए एक शानदार मौका है जिन्हें हमने चुना है. इन खिलाड़ियों के पास न सिर्फ वर्ल्ड कप में इंग्लैंड की जर्सी पहनने का, बल्कि कुछ खास करने की कोशिश करने का भी मौका है."

अंडर 19 विश्व कप में 16 देश हिस्सा ले रहे हैं. इंग्लैंड की टीम ग्रुप बी में है, जिसमें स्कॉटलैंड, जिम्बाब्वे और पाकिस्तान की टीमें शामिल हैं. इंग्लैंड की टीम 16 जनवरी को पाकिस्तान से भिड़ेगी, जिसके बाद 18 जनवरी को जिम्बाब्वे का सामना करेगी. स्कॉटलैंड से इस टीम का सामना 21 जनवरी को होगा. प्रत्येक ग्रुप से शीर्ष 3 टीमें 'सुपर सिक्स' स्टेज में आगे बढ़ेंगी। खिताबी मैच 6 फरवरी को हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेला जाएगा.

अंडर 19 वर्ल्ड कप के लिए इंग्लैंड की टीम: थॉमस रेव (कप्तान), फरहान अहमद (उपकप्तान), राल्फी अल्बर्ट, बेन डॉकिन्स, कैलेब फाल्कनर, अली फारूक, एलेक्स फ्रेंच, एलेक्स ग्रीन, ल्यूक हैंड्स, मैनी लम्सडेन, बेन मेयस, जेम्स मिंटो, इशाक मोहम्मद, जो मूर्स, सेबेस्टियन मॉर्गन.

Advertisement

यह भी पढ़ें: बैजबॉल से इंग्लैंड का हुआ 'मोहभंग'! एशेज हारने के बाद ब्रेंडन मैकुलम की होगी छुट्टी? कोच ने दिया ये जवाब

यह भी पढ़ें: 'गावस्कर की जगह श्रीकांत को चुनने जैसा' शुभमन गिल को T20 वर्ल्ड कप के लिए ड्रॉप करने पर पूर्व कोच ने कही ये बात

Advertisement
Featured Video Of The Day
KGMU Case: धर्म बदलो, फिर करूंगा शादी... मुस्लिम डॉक्टर का झांसा, इस तरह फंस गई हिंदू डॉक्टर
Topics mentioned in this article