U-19 World Cup: इस बड़ी गलती से पाकिस्तान जूनियर टीम ने फाइनल में जगह गंवा दी, वर्ना भारत से होती खिताबी टक्कर

India vs Pakistan: पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक समय अली रजा (4 विकेट) के बूते दमदार वापसी की थी. और सभी मानकर चल रहे थे कि रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में भारत-पाकिस्तान ही आमने सामने होंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
U-19 World Cup: फैंस का भारत vs पाकिस्तान फाइनल देखने का ख्वाब अधूरा ही रह गया
नई दिल्ली:

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) दिखा रहा है कि उसकी भविष्य के खिलाड़ियों को लेकर नीति बहुत ही जानदार है. और इसका सबूत है दक्षिण अफ्रीका में जारी अंडर-19 विश्व कप (Under-19 World Cup 2024) में भारतीय युवाओं का शानदार प्रदर्शन करते हुए फाइनल (U-19 World Cup Final) में जगह बनाना. भारतीय युवा लड़ाके खिताबी टक्कर में रविवार को ऑस्ट्रेलिया से भिड़ेंगे. भविष्य के कई सितारों से सुसज्जित भारतीय युवा टीम ने गुजरे मंगलवार को दक्षिण अफ्रीका को रोमांचक मुकाबले में 2 विकेट से हराकर फाइनल में जगह बनाई थी, तो वहीं वीरवार को ऑस्ट्रेलिया ने पाकिस्तान को 1 विकेट से मात दी, लेकिन अगर पाकिस्तान बड़ी गलती नहीं करता, तो करोड़ों प्रशंसकों को रविवार को भारत vs पाकिस्तान मुकाबले का दीदार होता, लेकिन आईसीसी के नया नियम पाकिस्तान युवाओं के सपने को चूर कर गया. 

यह भी पढ़ें:

Watch: द ग्रेट खली के 'रांग हैंड सिक्स' ने जीता फैंस का दिल, सोशल मीडिया पर आई कमेंटों की बाढ़

Advertisement

पाकिस्तान टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एक समय अली रजा (4 विकेट) के बूते दमदार वापसी की थी. और सभी मानकर चल रहे थे कि रविवार को खेले जाने वाले फाइनल में भारत-पाकिस्तान ही आमने सामने होंगे. एक समय मुकाबला इस स्टेज पर आ खड़ा हुआ, जब पाकिस्तान को जीत के लिए आखिरी ओवर में सिर्फ चार रन बनाने थे. लेकिन यहीं ICC का नया नियम पाकिस्तान पर भारी पड़ा और उसे 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ ही उसका फाइनल में खेलने का सपना भी चूर हो गया. 

Advertisement

ICC का यह नियम पड़ा भारी

आईसीसी ने अंडर-19 विश्व कप से पहले टी20 इंटरनेशनल में लागू किया था, जबकि वनडे में यह नियम साल 2022 में ही अस्तित्व में आ गया था. नियम के हिसाब से प्रत्येक पारी में प्रत्येक ओवर के लिए निर्धारित समय से ज्यादा समय लेने के कारण फील्डिंग टीम पर पेनल्टी लगाई जाती है. इसके तहत फील्डिंग को टीम एक अतिरिक्त फील्डर तीस गज के घेरे में रखना होगा. उदाहरण के तौर पर अगर कोई टीम निर्धारित समय में 48 ओवर ही फेंक पाती है, तो उसे आखिरी दो ओवर में अतिरिक्त फील्डर को तीस गज के घेरे में बुलाना होगा और घेरे के बाहर सिर्फ चार ही फील्डर तैनात रहेंगे. 

Advertisement

पाकिस्तान ने कर दी यह गलती 

वीरवार को पाकिस्तान अंडर-19 टीम ने तय समय में 49 ओवर फेंके. इसके बाद उन्हें फाइनल लीग के बाउंड्री से ऊपर लागर तीस गज के घेरे में लाना पड़ा. और हुआ यह कि अगले ओवर की पहली ही गेंद ऑस्ट्रेलियाई नंबर-8 बल्लेबाज मैकमिलन के बल्ले का अंदरूनी किनारा लेकर शॉर्ट फाइनलेग से होकर चार रन के लिए चली गई. इसी स्टेज पर कमेंट्री कर रहे विंडीज के पूर्व दिग्गज इयान बिशप ने कहा कि अगर पाकिस्तान टीम कोटे के ओवर समय पर फेंकती, तो फील्डर बाउंड्री पर होता. और ऑस्ट्रेलिया को एक ही रन मिलता. अगर पाकिस्तान जीता, तो यह अंडर-19 विश्व कप में भारत-पाकिस्तान का दूसरा फाइनल होता. इससे पहले दोनों देश साल 2006  विश्व कप फाइनल में भिड़े थे. इसमें पाकिस्तान जीतने में सफल रहा था. 

Advertisement


 

Featured Video Of The Day
President Droupadi Murmu ने कहा- 'राष्ट्रपति भवन में बहुत दुर्लभ किताबे हैं'