ENG vs IND: लॉर्ड्स टेस्ट में भारत ने इंग्लैंड को 151 रनों से हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर भारत की टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में यह तीसरी जीत है. आखिरी बार भारत ने लॉर्ड्स में 2014 में धोनी की कप्तानी में जीत दर्ज की थी. इस ऐतिहासिक जीत में केएल राहुल (KL Rahul) को मैन ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया था. भारत की इस शानदार जीत के बाद सोशल मीडिया पर फैन्स और क्रिकेटर अपना रिएक्शन दे रहे हैं. इस जीत को फैन्स ऐतिहासिक करार दे रहे हैं. भारत के दिग्गज पूर्व क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) ने भी ट्वीट कर इस जीत का जश्न मनाया है. सचिन ने ट्वीट कर भारत को जीत की बधाई दी है और साथ ही लिखा कि यह ऐसा टेस्ट मैच था जिसे देखने में मजा आया. मैच को देखने में मजा आया. कठिन परिस्थितियों में टीम ने जो लचीलापन और धैर्य दिखाया, वह कुछ ऐसा है जो मेरे लिए सबसे अलग था.'
ऋषभ पंत (Rishabh Pant) ने भी ट्वीट कर इस जीत को लेकर अपनी बात रखी, पंत ने अपने ट्वीट में लिखा है कि हम जीत के लिए भूखे थे. हर कोई जीत के लिए खेल रहा था. ल़ॉर्ड्स की यह जीत हम कभी नहीं भूलेंगे. आगे भी ऐसा कमाल जारी रहेगा.
सचिन के ट्वीट के अलावा सहवाग ने भी इस जीत को लेकर ट्वीट किया और लिखा, टदिन की शुरुआत में, "बच्चा पायेंगे क्या", लॉर्ड्स में इस जीत को दर्ज करने के लिए, कई टीमें विदेशी टेस्ट मैचों में अपनी किस्मत नहीं बदल सकती हैं जैसे हमने बदला है.. कमाल कर दिया लड़कों ने.. और जैसा कि कहते हैं, कभी भी भारतीय को कम मत समझो.'
लॉर्ड्स की ऐतिहासिक जीत के साथ ही विराट कोहली ने तोड़ा क्लाइव लॉयड का रिकॉर्ड
भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने इस जीत को कमाल का बताया. ऐसा टेस्ट मैच देखकर मजा आ गया. गांगुली ने कोहली के साथ-साथ अपने ट्वीट में टीम के कोच को भी बधाई दी है.
भारतीय तेज गेंदबाजों ने पहले बल्ले से कमाल दिखाकर इंग्लैंड पर दबाव बनाया और फिर अपनी धारदार गेंदबाजी से उसकी बल्लेबाजी को तहस नहस किया जिससे विराट कोहली की टीम ने सोमवार को यहां लार्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर दूसरे टेस्ट क्रिकेट मैच में 151 रन से बड़ी जीत दर्ज करके पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 से बढ़त बनायी.
अपने परिवार को अफगानिस्तान से बाहर नहीं निकाल पा रहे हैं क्रिकेटर राशिद खान, केविन पीटरसन ने कहा
भारत ने मैच के पांचवें और आखिरी दिन इंग्लैंड के सामने 60 ओवर में 272 रन का लक्ष्य रखा था लेकिन मोहम्मद सिराज (32 रन देकर चार), जसप्रीत बुमराह (33 रन देकर तीन), इशांत शर्मा (13 रन देकर दो) और मोहम्मद शमी (13 रन देकर एक) ने इंग्लिश टीम को 52वें ओवर में ही 120 रन पर ढेर कर दिया.
VIDEO: कुछ दिन पहले मोहम्मद कैफ ने श्रीलंका सीरीज को लेकर खास बात की थी.