अजिंक्य रहाणे (Ajinkya Rahane) एक बार सोशल मीडिया पर घिर गए हैं. अनुभवी बल्लेबाज को केप टाउन (CapeTown Test) के न्यूलैंड्स में तीसरे मैच में भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका टेस्ट मैच के पहले दिन पहली पारी में 9 रन के निजी स्कोर पर आउट हो गए. उनके आउट होने के दौरान उनका एक निर्णय जो फैंस को बिल्कुल पसंद नहीं आया.
आपको बता दें कि कगिसो रबाडा (kagiso rabada) ने आज भारतीय पारी के 42वें ओवर की पहली गेंद ऑफ स्टंप के आसपास रखी, इस गेंद पर रहाणे ने बल्ले का चेहरा जल्दी बंद कर दिया और गेंद विकेटकीपर के दस्ताने तक पहुंचने से पहले उनके बल्ले और फिर पैड को छूती हुई दिखाई दी. दक्षिण अफ्रीका के खिलाड़ियों ने जोरदार अपील की और रहाणे को मैदानी अंपायर ने आउट दे दिया. लेकिन अपनी खराब फॉर्म से गुजर रहे रहाणे को अंपायर के इस फैसले सही नहीं समझा और रिव्यू ले लिया. रहाणे को लगा कि क्या पता यह निर्णय पलट जाए. लेकिन जब वीडियो देखा गया तो साफ पता लगा कि गेंद बल्ले किनारे से लगी थी. गेंद बल्ले और पैड दोनों जगह साफ साफ टकराती हुई दिखाई दी. इसी के साथ रहाणे को वापस जाना पड़ा और भारत को चौथा झटका लगा.
यह भी पढ़ें- SA vs IND: कोहली को 'OUT' समझ जश्न मनाने लगे अफ्रीकी खिलाड़ी, तभी थर्ड अंपायर ने गच्चा देकर लूट ली महफिल
उनके इस गलत रिव्यू लेने के बाद सोशल मीडिया पर फैंस को बिल्कुल भी पसंद नहीं आया.
रहाणे पिछले काफी समय से फॉर्म में नहीं चल रहे हैं. उन्होंने जोहान्सबर्ग में दूसरी पारी में एक अर्धशतक के साथ सुधार के संकेत दिखाए, लेकिन मंगलवार को एक और कम स्कोर ने दाएं हाथ के बल्लेबाज के लिए मुश्किलें खड़ी कर दीं.
जोहानिसबर्ग टेस्ट में नहीं खेले विराट कोहली, क्रोनोलॉजी से क्या समझें?
.