MI vs SRH: ट्रेविस हेड ने बताया किस भारतीय खिलाड़ी से मिलती है प्रेरणा, बयान ने मचाई खलबली

Travis Head about his Inspiration MI vs SRH IPL 2025: IPL 2025 के पॉइंट्स टेबल में मुंबई इंडियंस 7वें तो हैदराबाद की टीम 9वें स्थान पर है.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Travis Head About his Inspiration MI vs SRH IPL 2025

Travis Head about his Inspiration MI vs SRH IPL 2025: वानखेड़े स्टेडियम में आज खेले जा रहे दिन के इकलौते मुकाबले में मुंबई से पहले बैटिंग का न्योता पाने के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस के खिलाफ पांच विकेट पर 162 रन का स्कोर बनाया. बल्लेबाजी के लिए भेजे गए SRH ने अभिषेक शर्मा (28 गेंदों पर 40), हेनरिक क्लासेन (37), ट्रैविस हेड (28), नितीश कुमार रेड्डी (19) और अनिकेत वर्मा (8 गेंदों पर 18) की कुछ शानदार पारियों की बदौलत 160 रन का आंकड़ा पार किया. MI के लिए विल जैक्स (2/14), हार्दिक पांड्या (1/42), जसप्रीत बुमराह (1/21) और ट्रेंट बोल्ट (1/29) ने विकेट लिए.

मुंबई इंडियंस और हैदराबाद के बीच वानखेड़े स्टेडियम में मुकाबले से पहले ट्रेविस हेड ने बड़ा बयान दिया है. मुंबई-हैदराबाद दोनों टीमों ने छह मैचों में से दो-दो में जीत दर्ज की है, ऐसे में यह मुकाबला उनके मिड-सीजन की लय को आकार देने में निर्णायक साबित हो सकता है. 

ट्रैविस हेड ने बताया किससे मिलती है प्रेरणा

ट्रैविस हेड ने स्टार स्पोर्ट्स पर बातचीत करते हुए कहा, "रोहित शर्मा को देखकर मैं उनसे प्रेरित हुआ हूं. जिस तरह से उन्होंने खेला और जिस तरह से उन्होंने भारत का नेतृत्व किया वह अविश्वसनीय है. उन्होंने खेल को आगे बढ़ाया और उन्होंने आगे बढ़कर नेतृत्व किया और वह बेहद आक्रामक हैं."

Advertisement

हार्दिक पंड्या ने टॉस जीतने के बाद कहा

हम पहले गेंदबाजी करने जा रहे हैं। मुझे लगता है कि इसका बहुत कुछ ओस से लेना-देना है, कल रात ओस थी और वानखेड़े में हमेशा दूसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना बेहतर होता है. वही टीम रहेगी. हर कोई जानता था कि हमें अपना सर्वश्रेष्ठ देना होगा और इसी वजह से हम जीत के करीब पहुंच गए. यह स्थिति पर निर्भर करता है कि हम ऐसा करेंगे, हम अपनी टीम के सभी बल्लेबाजों का समर्थन करते हैं. हमें जसप्रीत बुमराह के बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं है.

Advertisement

रोहित, जो इस सीजन में अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन से काफी दूर रहे हैं, ने पांच मैचों में 11.20 की मामूली औसत से सिर्फ 56 रन बनाए हैं. MI ने शीर्ष पर अपने अति-आक्रामक दृष्टिकोण को बरकरार रखा है, लेकिन शुरुआती आउट होने से टीम की नींव को चोट पहुंची है. पैट कमिंस और मोहम्मद शमी की अगुआई वाली SRH के शक्तिशाली तेज गेंदबाजी आक्रमण के खिलाफ, रोहित को बल्लेबाजी के अनुकूल वानखेड़े में बड़ा स्कोर बनाने या उसका पीछा करने के लिए एक अच्छी पारी खेलनी होगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Human Trafficking: नौकरी का झांसा देकर झारखंड से कैसे मानव तस्करी को दिया जा रहा अंजाम?