VIDEO: अंपायर से हुई चूक या किस्मत का मिला साथ? ट्रेविस हेड के कैच पर मचा बवाल

Travis Head, West Indies vs Australia, 1st Test: ट्रेविस हेड का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें उनका विवादास्पद कैच दिखाया जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है वह आउट थे, जबकि कुछ लोग उन्हें नॉट आउट करार दे रहे हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
ट्रेविस हेड के कैच पर मचा बवाल
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज दौरे पर तीन मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है.
  • सीरीज का पहला टेस्ट 25 जून से बारबाडोस के केंसिंग्टन ओवल में चल रहा है.
  • ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 180 रन बनाकर ऑलआउट हो गया.
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Travis Head, West Indies vs Australia, 1st Test: मौजूदा समय में ऑस्ट्रेलिया की टीम वेस्टइंडीज के दौरे पर है. जहां दोनों टीमों के बीच तीन मैचों की टेस्ट सीरीज जारी है. सीरीज का पहला मुकाबला 25 जून से बारबाडोस स्थित केंसिंग्टन ओवल में खेला जा रहा है. यहां पहले दिन ही मेहमान टीम ऑस्ट्रेलिया अपनी पहली पारी में 180 रनों पर ढेर हो गई. मध्यक्रम के विस्फोटक बल्लेबाज ट्रेविस हेड का बल्ला नहीं चलता तो स्थिति और बुरी हो सकती थी. हालांकि, उन्हें भी मैच के दौरान किस्मत का साथ मिला. सोशल मीडिया पर कुछ वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहे हैं. जिसमें उनका एक विवादास्पद कैच दिखाया जा रहा है. कुछ लोगों का मानना है कि वह आउट थे और अंपायर से निर्णय लेने में चूक हो गई. वहीं कुछ लोगों का मानना है कि वह नॉट आउट थे. क्योंकि गेंद विकेटकीपर के दस्ताने में जाने से पहले ही जमीन पर टप्पा खा चुकी थी. 

शमर जोसेफ के ओवर में दिखा यह हाई वोल्टेज ड्रामा

मैच के दौरान यह हाई वोल्टेज ड्रामा कैरेबियन तेज गेंदबाज शमर जोसेफ के ओवर में देखने को मिला. उनकी एक तेज तर्रार गेंद पर हेड ने कवर की दिशा में चौका लगाने के इरादे से बल्ला घुमाया. मगर गेंद उनके बैट का बाहरी किनारा लेते हुए विकेटकीपर की दिशा में चली गई. जहां शाई होप ने संभलते हुए गेंद को पकड़ लिया और कैरेबियन खिलाड़ियों ने आउट की अपील की. मगर मैदानी अंपायरों ने रिव्यू देखने के बाद ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज को नॉट आउट करार दिया. उनका मानना था गेंद जमीन पर टप्पा खाने के बाद होप के हाथों तक पहुंचा था. 

टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक लगाने में कामयाब रहे हेड 

बात करें पहले टेस्ट मैच में ट्रेविस हेड के प्रदर्शन के बारे में तो वह उम्दा बल्लेबाजी करते हुए अपने टेस्ट करियर का 19वां अर्धशतक पूरा करने में कामयाब रहे. मैच के दौरान उन्होंने पांचवें क्रम पर बल्लेबाजी करते हुए कुल 78 गेंदों का सामना किया. इस बीच 75.64 की स्ट्राइक रेट से 59 रन बनाने में कामयाब रहे. इस बीच क्रिकेट प्रेमियों को उनके बल्ले से नौ चौके देखने को मिले. 

यह भी पढ़ें- दुनिया का वह खतरनाक गेंदबाज जिसे खुद शोएब अख्तर ने माना सबसे तेज, जिससे ब्रायन लारा भी डरते थे

Featured Video Of The Day
Ghaziabad के School में 'टीका' पर बवाल! हिंदू संगठन ने घुसकर किया जमकर हंगामा | Uttar Pradesh
Topics mentioned in this article