Travis Head: ट्रेविस हेड के बल्ले से बना महारिकार्ड, ये बड़ा कारनामा कर तोड़ दिया वार्नर का 14 तो मैक्सवेल का 10 साल पुराना रिकॉर्ड

Travis Head Fastest T20I Fifty for Australia: ऑस्ट्रेलिया ने पावरप्ले में 113 रन बनाए, जो टी20I में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सबसे ज़्यादा रन हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Travis Head Fastest T20I Fifty Record

Travis Head Fastest T20I Fifty for Australia: आईपीएल 2024 में तूफान मचाने वाले हैदराबाद के उस बल्लेबाज़ का नाम तो आप सबको याद होगा जिसने मैदान पर कई रिकॉर्ड तहस-नहस कर दिया जी हां सही समझे आप, हम बात कर रहे हैं ऑस्ट्रेलिया के तूफानी ओपनर बल्लेबाज़ ट्रेविस हेड (Travis Head Fastest T20 Half Century vs SCO) की जिन्होंने एक बार फिर अपने परिचित तूफानी अंदाज़ में स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों की ऐसी धुनाई की जिसके बाद कई रिकॉर्ड बन गए. स्कॉटलैंड के गेंदबाज़ों पर कहर बनकर टूटे ट्रेविस हेड ने टीम को 10 ओवर में ही जीत दिला दी. स्कॉटलैंड ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए 20 ओवर में 155 रन बनाते हुए ऑस्ट्रेलिया के सामने आसान सा लक्ष्य रखा जिसे कंगारुओं ने 9.4 ओवर में तीन विकेट खोकर 156 रन बनाकर सात विकेट से मैच जीत लिया.

ट्रेविस हेड ने अपनी पारी के दौरान 5 छक्के और 12 चौकों की मदद से 25 गेंदों में 320.00 की स्ट्राइक रेट से 80 रन बनाये. हेड ने अपनी इस तूफानी पारी के दौरान मात्र 17 गेंदों में अर्धशतक पूरा कर डेविड वार्नर और ग्लेन मैक्सवेल का रिकॉर्ड तोड़कर ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20 में सबसे कम गेंद में अर्धशतक लगाने वाले बल्लेबाज़ बन गए हैं.

Advertisement

अपने अर्धशतकीय पारी की बदौलत ट्रेविस हेड ने ऑस्ट्रेलिया के लिए सबसे कम गेंदों में अर्धशतक लगाने के मामले में मार्कस स्टाइनिस की बराबरी कर ली, साल 2022 में स्टाइनिस ने श्रीलंका के खिलाफ 17 गेंदों में अर्धशतक लगाया था.

Advertisement

ऑस्ट्रेलिया के लिए टी20ई में सबसे तेज अर्द्धशतक


17 गेंदें - मार्कस स्टोइनिस बनाम श्रीलंका, पर्थ, 2022
17 गेंदें - ट्रेविस हेड बनाम स्कॉटलैंड, एडिनबर्ग, 2024
18 गेंदें - डेविड वॉर्नर बनाम वेस्टइंडीज, सिडनी, 2010
18 गेंदें - ग्लेन मैक्सवेल बनाम पाकिस्तान, मीरपुर, 2014
18 गेंदें - ग्लेन मैक्सवेल बनाम श्रीलंका, कोलंबो, 2016

Advertisement
Featured Video Of The Day
Delhi Elections: Arvind Kejriwal का नामांकन आज, मंदिर में किए दर्शन, Parvesh Verma ने निकाला रोड शो
Topics mentioned in this article