Travis Head: स्मिथ, वॉर्नर, मार्श या लाबुशेन नहीं अब दुनिया ट्रेविस हेड को करेगी याद, बनाया गजब का रिकॉर्ड

Travis Head Achieved Special Achievement: ट्रेविस हेड ने मिचेल मार्श को खास मामले में पछाड़ दिया है. अब वह 2023 से अबतक ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Travis Head

Travis Head Achieved Special Achievement: पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में जरुर ऑस्ट्रेलियाई धुरंधर बल्लेबाज ट्रेविस हेड अपने आठवें शतक से चूक गए. इसके बावजूद उन्होंने एक बड़ी उपलब्धि हासिल कर ली है. साल 2023 से अबतक वह कंगारू टीम की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में सर्वाधिक बार 50 प्लस की पारी खेलने वाले पहले बल्लेबाज बन गए हैं. खास मामले में उन्होंने विस्फोटक ऑलराउंडर खिलाड़ी मिचेल मार्श को पछाड़ा है. मार्श ने 2023 से अबतक  ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल क्रिकेट में कुल 18 बार 50 प्लस का स्कोर बनाया है. वहीं पर्थ टेस्ट की दूसरी पारी में 89 रन बनाते हुए हेड ने उन्हें पछाड़ दिया है. खबर लिखे जाने तक उनके नाम अब 19 बार 50 प्लस का स्कोर बनाने का कारनामा है. 

ऑस्ट्रेलिया की तरफ से इंटरनेशनल लेवल पर 2023 से अबतक सर्वाधिक बार 50 प्लस का स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी 

19 - ट्रेविस हेड
18 - मिचेल मार्श
17 - डेविड वॉर्नर
15 - मार्नस लाबुशेन
13 - स्टीव स्मिथ

पर्थ में शतक लगाने से चुके ट्रेविस हेड

ऑस्ट्रेलिया के अन्य बल्लेबाज जहां पर्थ में रनों के लिए जूझ रहे थे. वहीं दूसरी पारी में ट्रेविस हेड ने दमदार बल्लेबाजी करते हुए कुल 101 गेंदों का सामना किया. इस बीच 88.12 की स्ट्राइक रेट से 89 रन बनाने में कामयाब रहे. इस दौरान उनके बल्ले से आठ चौके निकले. अपनी इस उम्दा पारी में अगर वह 11 रन और जोड़ने में कामयाब हो गए होते वह अपने टेस्ट करियर का आज आठवां शतक पूरा कर लेते. मगर ऐसा नहीं हो सका.

ट्रेविस हेड का टेस्ट करियर 

बात करें ट्रेविस हेड के टेस्ट क्रिकेट करियर के बारे में तो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए अबतक कुल 50 मैच खेले हैं. इस बीच उनके बल्ले से 83 पारियों में 41.96 की औसत से 3273 रन निकले हैं. टेस्ट क्रिकेट में उनके नाम सात शतक और 17 अर्धशतक दर्ज है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- 'मैं वर्ल्ड कप 2023 में...', हर्षित राणा ने ऐसा क्या कह दिया जो बीच मैदान में आग बबूला हो गए ट्रेविस हेड?

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pahalgam Terror Attack के बाद सरकार ने 48 Resort, कई पर्यटन स्थल किये बंद, घाटी में कड़ी हुई सुरक्षा
Topics mentioned in this article