टी-20 में 10,000 से ज्यादा गेंद खेलने वाले दुनिया के 7 बल्लेबाज, पहले और चौथे नंबर पर चौंकाने वाला नाम

Most Balls Faced in T20: टी-20 क्रिकेट में किस खिलाड़ी ने सबसे ज्यादा गेंद खेलने का रिकॉर्ड बनाया है, पहले नंबर पर भारत का नहीं, बल्कि पाकिस्तान का खिलाड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Most Balls Faced in T20 Cricket, Virat Kohli:

Virat Kohli record in T20: लखनऊ के खिलाफ मैच में विराट कोहली (Virat Kohli) ने 54 रन की पारी खेली. 54 रन की पारी खेलकर कोहली ने विराट रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. कोहली टी-20 क्रिकेट में 10000 गेंद का सामना करने वाले भारत के पहले बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कमाल कर यकीनन कोहली ने टी20 क्रिकेट में भारत के लिए इतिहास रच दिया है. बता दें कि टी-20 क्रिकेट में सबसे ज्यादा गेंद खेलने का वर्ल्ड रिकॉर्ड इस समय पाकिस्तान के शोएब मलिक के नाम है. शोएब ने टी-20 क्रिकेट में अबतक कुल 10,665 गेंद खेल चुके हैं. 

Photo Credit: x/@mufaddal_vohra

इस मामले में दूसरे नंबर पर क्रिस गेल हैं. गेल ने टी-20 क्रिकेट में अपने करियर में 10,060 गेंद का सामना किया था. वहीं, तीसरे नंबर पर विराट कोहली हैं. कोहली ने अबतक अपने टी-20 करियर में 10,000 गेंद का सामना कर चुके हैं. अबतक विश्व क्रिकेट में केवल तीन बल्लेबाज हैं जिनके नाम टी-20 में 10,000 या उससे ज्यादा गेंद का सामना करने का रिकॉर्ड दर्ज है. 

वहीं, टी-20 में इसके बाद सबसे ज्यादा गेंद का सामना करने के मामले में चौथे नंबर पर डेविड वॉर्नर हैं. वॉर्नर ने अबतक टी-20 में 9,447 गेंद का सामना कर चुके हैं. वहीं, पांचवें नंबर पर इंग्लैंड के एलेक्स हेल्स हैं. एलेक्स ने 9,405  गेंद का सामना टी-20 में किया है. कीरोन पोलार्ड ने टी-20 करियर में 9,013 गेंद का सामना किया था. वहीं, रोहित शर्मा टी-20 क्रिकेट में अबतक 9,001 गेंद का सामना कर चुके हैं. 

कोहली का टी-20 करियर 

विराट कोहली के टी-20 करियर की बात की जाए तो भारत के इस दिग्गज बल्लेबाज ने 412 मैच खेलकर कुल 13488 रन बनाए हैं जिसमें उनके नाम 9 शतक और 105 अर्धशतक शामिल है. 

Featured Video Of The Day
Pakistan Vs Afghanistan: पाक के Ceasefire तोड़ने पर अब क्या करेगा अफगान? | Syed Suhail