बाबर आजम ने BBL में सबसे धीमा अर्धशतक ठोक की पाकिस्तान की घनघोर बेइज्जती

Babar Azam: in BBL 2026: बाबर ने 46 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाया. बाबर की इस पारी के दम पर सिडनी टीम को जीत मिली, सिडनी सिक्सर्स को मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से जीत मिली. 

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Babar Azam: in BBL 2026 unwanted record
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बाबर आजम ने बीबीएल 2026 में सिडनी सिक्सर्स के लिए मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ 44 गेंदों में अर्धशतक लगाया
  • इस पारी में बाबर ने 58 रन बनाए और 4 चौके तथा एक छक्का लगाया था, जिससे उनकी टीम ने मैच जीता
  • बाबर आजम ने अपने टी-20 करियर में 333 मैचों में कुल 11665 रन बनाए हैं और 97 अर्धशतक जड़े हैं
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

Babar Azam: हाल के समय में बाबर आजम की खूब आलोचना हो रही है, वहीं, अब साल 2026 के पहले दिन बाबर आजम ने बीबीएल में अर्धशतक जमाया लेकिन उन्होंने यह पचासा 44 गेंद पर जमाया जो BBL 2026 में लगाया गया सबसे धीमा अर्धशतक है. यही नहीं इस सीजन उन्होंने बीबीएल में 42 गेंद पर भी अर्धशतक जमाया था. बता दें कि एक जनवरी को सिडनी सिक्सर्स की ओर से खेलते हुए बाबर ने मेलबर्न रेनेगेड्स के खिलाफ मैच में 44 गेंद पर अर्धशतक जमाया, बाबर ने 46 गेंद पर 58 रन की पारी खेली जिसमें उन्होंने 4 चौके और एक छक्के लगाया. बाबर की इस पारी के दम पर सिडनी टीम को जीत मिली, सिडनी सिक्सर्स को मैच में मेलबर्न रेनेगेड्स को 6 विकेट से जीत मिली. 

पाकिस्तानी फैन्स निराश

Advertisement

दूसरी ओर बाबर का टी-20 क्रिकेट में यह 97वां अर्धशतक है, अबतक बाबर ने अपने टी-20 करियर में 333 मैच खेलकर कुल 11665 रन बनाए हैं जिसमें 11 शतक दर्ज है. 

क्या से क्या हो गया. एक समय बाबर आजम को विराट कोहली के बराबरी वाला क्रिकेटर माना जा रहा था. लेकिन पिछले एक साल से बाबर खासकर टी-20 में जिस तरह की बल्लेबाजी कर रहे हैं उसे देखते हुए बाबर की यह तुलना अब बेईमानी लगती है.

टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में बाबर की जगह मुश्किल
दूसरी ओर टी-20 में जिस तरह का स्ट्राइक रेट बाबर का उसे देखते हुए पाकिस्तान के पूर्व कप्तान का चयन पाकिस्तान की टी-20 वर्ल्ड कप की टीम में जगह मिलना मुश्किल है. बता दें कि 7 फरवरी से टी-20 वर्ल्ड कप का आगाज होने वाला है. टी-20 वर्ल्ड कप भारत और श्रीलंका में आयोजित होने वाला है. 
 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Yogi का डर, कांप रहा गैंगस्टर, एनकाउंटर का डर; फिरोज खान का Viral Video | UP News | UP Police
Topics mentioned in this article