- यशस्वी जायसवाल ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में 87 रन बनाए
- जायसवाल ने बर्मिंघम में भारतीय ओपनर के रूप में सर्वाधिक स्कोर बनाया
- जायसवाल ने सुधीर नाइक का रिकॉर्ड तोड़ा
- एलिस्टेयर कुक का बर्मिंघम में सर्वाधिक स्कोर 294 रन है
Top 5 Highest Test scores by Indian openers at Edgbaston: इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में भारत की पहली पारी के दौरान यशस्वी जायसवाल (Yashasvi Jaiswal record in Test) ने कमाल की बल्लेबाजी की और 87 रन बनाकर आउट हुए. भले ही जायसवाल शतक से चूक गए लेकिन उन्होंने अपने टेस्ट करियर में एक ऐसा कमाल कर दिखाया है जिसने विश्व क्रिकेट को हैरान कर दिया है. जायसवाल इंग्लैंड के बर्मिंघम में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारतीय ओपनर बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर जायसवाल ने 1974 में सुधीर नाइक की ओर से खेली गई 77 रन की पारी के रिकॉर्ड को तोड़ दिया है. लेकिन आपको बता दें कि बतौर ओपनर बर्मिंघम में सबसे बड़ी पारी खेलने का रिकॉर्ड एलिस्टेयर कुक के नाम है. ऐसे में जानते हैं ऐसे पांच ओपनरों के बारे में जिन्होंने एजबेस्टन में बतौर ओपनर सबसे बड़ी पारी खेली है.
बर्मिंघम में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले दुनिया टॉप 5 ओपनर बल्लेबाज
एलिस्टेयर कुक
इंग्लैंड के महान ओपनर एलिस्टेयर कुक ने साल 2011 में भारत के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट में बतौर ओपनर बल्लेबाजी करते हुए 294 रन की पारी खेली थी. अपनी इस ऐतिहासिक पारी में कुक ने 773 मिनट तक बैटिंग की थी. कुक ने अपनी 294 रन की पारी के दौरान 545 गेंद का सामना किया जिसमें 33 चौके लगाए थे. अपनी इस ऐतिहासिक पारी में कुक ने 773 मिनट तक बैटिंग की थी. कुक ने अपनी 294 रन की पारी के दौरान 545 गेंद का सामना किया जिसमें 33 चौके लगाए थे.
ग्रीम स्मिथ
साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान ग्रीम स्मिथ ने साल 2003 में इंग्लैंड के खिलाफ बर्मिंघम टेस्ट मैच में बतौर ओपनर 277 रन की पारी खेली थी. अपनी इस पारी में स्मिथ ने 35 चौके लगाए थे और 373 गेंद का सामना किया था.
एलिस्टेर कुक
इसके अलावा कुक ने इस मैदान पर एक और बड़ी पारी बतौर ओपनर खेला है. कुक ने 2017 में वेस्टइंडीज के खिलाफ मैच में इस मैदान पर 243 रन ठोके थे. इस बार कुक ने 588 मिनट तक क्रीज पर बिताए थे. अपनी इस पारी में कुक ने 33 चौके लगाने का कमाल किया था.
डेविड लॉयड
इंग्लैंड के डेविड लॉयड ने1974 में बर्मिंघम के मैदान पर भारत के खिलाफ टेस्ट मैच में बतौर ओपनर 214 रन की नाबाद पारी खेली थी. अपनी इस पारी में लॉयड ने 396 गेंद का सामना किया था और कुल 17 चौके लगाए थे.
एलेक स्टीवर्ट (इंग्लैंड)
इंग्लैंड के ओपनर एलेक स्टीवर्ट ने बर्मिंघम के मैदान पर 1992 में पाकिस्तान के खिलाफ बतौर ओपनर 190 रन की पारी खेली थी. इस पारी में स्टीवर्ट ने 261 गेंद का सामना करते हुए 31 चौके जड़े थे.
बर्मिंघम में सबसे बड़ी पारी खेलने वाले भारत टॉप 5 ओपनर बल्लेबाज
87 (107 गेंद)- यशस्वी जयसवाल, (2025)
77 (165)-सुधीर नाइक, (1974)
68 (117) - सुनील गावस्कर, (1979)
66 (168) - चेतेश्वर पुजारा, (2022)
61 (160) - सुनील गावस्कर, (1979)