वसीम अकरम और वकार यूनुस नहीं तो कौन है पाकिस्तान का 'श्रेष्ठ गेंदबाज'? टॉम मूडी के बयान से मचा तहलका

Tom Moody Calls Pakistan Seamer A Real Asset: टॉम मूडी ने पाकिस्तानी पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर को 'श्रेष्ठ गेंदबाज' और पाकिस्तान के लिए 'रियल संपत्ति' करार दिया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Tom Moody

Tom Moody Calls Pakistan Seamer A Real Asset: पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व तेज गेंदबाज मोहम्मद आमिर मौजूदा समय में किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. बहुत कम समय में उन्होंने अपने आला प्रदर्शन से हर किसी का दिल जीता है. हालांकि, अब वह संन्यास ले चुके हैं. इसके बावजूद वह दुनिया भर के प्रतिष्ठित लीग में शिरकत करते रहते हैं. पाकिस्तानी पूर्व क्रिकेटर के बेहतरीन गेंदबाजी की पूर्व ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर टॉम मूडी भी दीवाने हैं. उन्होंने आमिर की सराहना करते हुए 'श्रेष्ठ गेंदबाज' और पाकिस्तान के लिए 'रियल संपत्ति' करार दिया है. 

मोहम्मद आमिर के साथ कई लीग में काम कर चुके मूडी का मानना है कि वह उच्च स्तरीय गेंदबाज है. क्रिकेट पाकिस्तान के साथ हुई बातचीत के दौरान मूडी ने कहा, 'आमिर एक बेहतरीन गेंदबाज हैं... मैंने आमिर के साथ अन्य टूर्नामेंटों में भी काम किया है और वह एक बेहतरीन खिलाड़ी हैं. एक तेज गेंदबाज के तौर पर उनकी गुणवत्ता और क्लास पर कोई सवाल ही नहीं है.'

आमिर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के लिए संन्यास से की थी वापसी 

मोहम्मद आमिर ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 के दौरान पाकिस्तान के लिए संन्यास से वापसी की थी. इस दौरान उनका प्रदर्शन भी आला दर्जे का रहा. उन्होंने अपनी टीम के लिए कुल 10.28 की औसत से सात विकेट चटकाए. हालांकि, इसके बाद उन्होंने फिर से इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया. मगर लीग क्रिकेट में वह अब भी शिकरत करते हैं. 

Advertisement

मोहम्मद आमिर का इंटरनेशनल क्रिकेट करियर 

बात करें मोहम्मद आमिर के इंटरनेशनल क्रिकेट करियर के बारे में तो वह पाकिस्तान के लिए 36 टेस्ट, 61 वनडे और 62 टी20 मुकाबले खेलने में कामयाब रहे. इस दौरान उन्हें टेस्ट की 67 पारियों में 30.48 की औसत से 119, वनडे की 60 पारियों में 29.63 की औसत से 81 और टी20 की 61 पारियों में 21.94 की औसत से 71 सफलता हासिल हुई. आमिर के नाम टेस्ट में चार बार पांच और वनडे में एक बार पांच विकेट चटकाने का कारनामा है. 

Advertisement

यह भी पढ़ें- PAK vs NZ: टीम में फिर लौटा पाकिस्तानी दिग्गज, बाहर होने की वजह सुन आप भी हो जाएंगे इमोशनल

Advertisement
Featured Video Of The Day
Pakistan Train Hijack: Balochistan ने पाकिस्तान की सरकार को दी खुली धमकी, कहा- जान बचानी है तो..
Topics mentioned in this article