BAN vs NZ: टिम साउदी ने न्यूजीलैंड के लिए रचा इतिहास, टेस्ट क्रिकेट में ऐसा रिकॉर्ड बनाकर विश्व क्रिकेट को चौंकाया

Tim Southee record BAN vs NZ 1st Test: पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (BAN vs NZ 1st Test) के गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान साउदी ने 62 गेंद पर 35 रन की पारी खेली.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
BAN vs NZ 1st Test: Tim Southee ने रचा इतिहास

Tim Southee record BAN vs NZ 1st Test: बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड (BAN vs NZ 1st Test) के गेंदबाज टिम साउदी (Tim Southee) ने इतिहास रच दिया है. दरअसल, न्यूजीलैंड की पारी के दौरान साउदी ने 62 गेंद पर 35 रन की पारी खेली. 35 रन की पारी खेलने के क्रम में साउदी ने टेस्ट करियर में अपने 2000 रन भी पूरे कर लिए. वहीं, टेस्ट क्रिेकेट के इतिहास में साउदी 300 विकेट और 2000 रन का डबल धमाका करने वाले न्यूजीलैंड के तीसरे क्रिकेटर बन गए हैं. उनके पहले ऐसा कारनामा टेस्ट में  रिचर्ड हैडली और डेनियल विटोरी ने किया था. हैडली ने अपने टेस्ट करियर में 431 विकेट और 3124 रन बनाए थे तो वहीं डेनियल विटोरी ने 362 विकेट और 4531 रन बनाने का कमाल किया था.

यह भी पढ़ें: '"220 रन का बचाव करने के लिए गेंदबाजों को.." ऑस्ट्रेलिया से मिली हार के बाद सूर्यकुमार यादव ने बताया कहां हुई गलती

Advertisement

टेस्ट में न्यूजीलैंड के लिए 2000+ रन और 300+ विकेट

रिचर्ड हेडली - 3124 रन और 431 विकेट

डेनियल विटोरी - 4531 रन और 362 विकेट

टिम साउदी - 2008 रन और 370 विकेट

वहीं, अब इस खास लिस्ट में साउदी भी शामिल हो गए हैं. बता दें कि बांग्लादेश के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में न्यूजीलैंड की पहली पारी 317 रनों पर सिमट गई थी. वहीं, बांग्लादेश ने अपनी पहली पारी में 310 रन बनाए थे. यानी पहली पारी के आधार पर कीवी टीम ने 7 रन की बढ़त हासिल की थी. 

Advertisement

इसके अलावा कीवी कप्तान केन विलियमसन (Kane Williamson) ने शानदार शतक जमाकर धमाका कर दिया है. केन विलियमसन के टेस्ट में यह 29वां शतक है. वहीं, इंटरनेशनल क्रिकेट में विलियमसन ने 42वां शतक पूरा करने में सफलता हासिल की है. मैच में विलियमसन ने 104 रन की पारी खेली.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Parbhani में Dr. Ambedkar की प्रतिमा से उठा बवाल कैसे हिरासत में दलित युवक की मौत से और भड़का?