टिम साउथी ने कहा उमेश यादव भारतीय टी20 टीम का हिस्सा क्यों नहीं, समझ से परे

नाइट राइडर्स ने जिस तरह उसका इस्तेमाल किया वह शानदार है. (मुख्य कोच) ब्रेंडन मैकुलम और (कप्तान) श्रेयस अय्यर ने नई गेंद से उसका आक्रमण करने के लिए इस्तेमाल किया है, नई गेंद से उसके मजबूत पक्ष का फायदा उठाया और बीच के ओवरों में उसकी वापसी कराके विकेट लेने का प्रयास करते हैं. ’’

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
उमेश यादव अभी तक आईपीएल में ले चुके हैं 10 विकेट
नई दिल्ली:

टिम साउथी (Tim Southee) 2008 में जब 19 साल के खिलाड़ी के रूप में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट में सुर्खियां बटोर रहे थे तब उमेश यादव (Umesh Yadav) ने खेल में करियर बनाने के बारे में सोचना शुरू किया था. लगभग डेढ़ दशक बाद साउथी ने उमेश से 366 अंतरराष्ट्रीय विकेट अधिक चटकाए हैं जबकि उनकी उम्र भारतीय गेंदबाज से एक साल कम है. 

यह पढ़ें- रोहित शर्मा को अब MI की कप्तानी छोड़ देनी चाहिए, बुमराह नहीं इस खिलाड़ी को बनाओ कप्तान- संजय मांजरेकर

साउथी हालांकि कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) टीम के अपने साथी की आईपीएल 15 में गेंदबाजी से इतने प्रभावित हैं कि उन्हें लगता है कि यह तेज गेंदबाज सबसे छोटे प्रारूप में एक बार फिर भारत का प्रतिनिधित्व करेगा. उमेश ने अपना पिछला टी20 अंतरराष्ट्रीय मुकाबला तीन साल से भी अधिक समय पहले खेला था.

Advertisement

साउथी ने पीटीआई को दिए साक्षात्कार में कहा, ‘‘मैं उमेश का प्रशंसक हूं, वह बेहतरीन गेंदबाज है. मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे कुछ मौकों पर उसके साथ नई गेंद साझा करने का मौका मिला जब हम दोनों रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के लिए खेलते थे.'' उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरह उसका प्रबंधन किया जा रहा है वह उमेश की गेंदबाजी शैली के अनुकूल है. अगर वह इस तरह का प्रदर्शन जारी रखता है तो मुझे कोई कारण नजर नहीं आता कि वह भारत के लिए टी20 क्रिकेट में अच्छा प्रदर्शन नहीं करे.'' चौंतीस साल के उमेश ने मौजूदा सत्र में नाइट राइडर्स के लिए शानदार प्रदर्शन करते हुए अब तक पांच मैच में 10 विकेट चटकाए हैं और इस दौरान 6.60 की इकोनॉमी रेट से रन दिए. उन्होंने अब तक सबसे अधिक 62 खाली गेंद फेंकी हैं. उमेश ने पावर प्ले में विराट कोहली और रोहित शर्मा जैसे दिग्गज बल्लेबाजों को आउट किया है. नीलामी में नाइट राइडर्स ने उन्हें दो करोड़ रुपये के उनके आधार मूल्य पर खरीदा था. साउथी ने उमेश के शानदार प्रदर्शन का श्रेय नाइट राइडर्स के थिंक टैंक को दिया.

Advertisement

यह भी पढ़ें- ग्रीम स्मिथ ने कहा रोहित शर्मा IPL में दबाव महसूस कर रहे हैं, बतायी खास वजह

उन्होंने कहा, ‘‘नाइट राइडर्स ने जिस तरह उसका इस्तेमाल किया वह शानदार है. (मुख्य कोच) ब्रेंडन मैकुलम और (कप्तान) श्रेयस अय्यर ने नई गेंद से उसका आक्रमण करने के लिए इस्तेमाल किया है, नई गेंद से उसके मजबूत पक्ष का फायदा उठाया और बीच के ओवरों में उसकी वापसी कराके विकेट लेने का प्रयास करते हैं. ''

Advertisement

साउथी ने कहा कि आस्ट्रेलिया के शीर्ष तेज गेंदबाज पैट कमिंस के तेज गेंदबाजी आक्रमण की अगुआई करने तथा सुनील नारायण और वरूण चक्रवर्ती के स्पिन विभाग में जिम्मेदारी निभाने से गेंदबाजी विभाग में नाइट राइडर्स की टीम का पलड़ा भारी है. साउथी ने युवा तेज गेंदबाज रसिक सलाम और अशोक शर्मा की भी सराहना की.

Advertisement

कश्मीर के 22 साल के तेज गेंदबाज रसिक ने अपनी पूर्व टीम मुंबई इंडियन्स के खिलाफ नाइट राइडर्स की ओर से पदार्पण किया और रोहित शर्मा तथा इशान किशन की आक्रामक सलामी जोड़ी के खिलाफ तीन ओवर में उन्होंने सिर्फ 18 रन खर्च किए लेकिन उन्हें कोई विकेट नहीं मिला. साउथी ने कहा, ‘‘कुछ दिन पूर्व अपना पहला मैच खेलने वाला रसिक काफी कुशल गेंदबाज है और गेंद को दोनों तरफ स्विंग करा सकता है. इसके अलावा अशोक भी टीम में है.'' उन्होंने कहा, ‘‘जब आप भारत में आते हैं और इन युवा प्रतिभावान भारतीय खिलाड़ियों को देखते हैं तो आंखें खुल जाती हैं. उन्हें प्रदर्शन करते हुए देखना शानदार है.''

Featured Video Of The Day
Ayodhya Ram Mandir | Ram Janmotsav | Ram Lalla Surya Tilak |अयोध्या में कैसे हुआ रामलला का सूर्यतिलक