NZ vs PAK, 5th T20I: टिम सेफर्ट का आया भूचाल, 38 गेंद खेलकर पलट दिया पूरा मैच,T20I में बन गया पावरप्ले का तूफानी महारिकॉर्ड

New Zealand vs Pakistan, 5th T20I, टिम सेफर्ट ने धुआंधार अंदाज में बल्लेबाजी कर पाकिस्तान के गेंदबाजों के होश उड़ा कर रख दिए हैं.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Pakistan tour of New Zealand, 2025

Highest team score in powerplay in t20I: पांचवें टी-20 में न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान (NZ vs PAK, 5th T20I)  को 8 विकेट से हरा दिया .इस मैच में न्यूजीलैंड के ओपनर टिम सेफर्ट (Tim Seifert) का तूफानी भूचाल देखने को मिला. टिम सेफर्ट  ने केवल 38 गेंद पर 97 रन की पारी खेली तो वहीं, सेफर्ट ने अपना अर्धशतक केवल 23 गेंद पर पूरा कर दिया था. बता दें कि न्यूजीलैंड ने पॉवरप्ले के दौरान  92 रन ठोक डाले जो पाकिस्तान के खिलाफ न्यूजीलैंड का यह सबसे बड़ा  पॉवरप्ले स्कोर है और साथ ही न्यूजीलैंड का यह टी-20 इंटरनेशनल में पॉवरप्ले में सबसे ज्यादा रन बनाने का रिकॉर्ड है. इसके अलावा ओवरऑल टी-20 इंटरनेशनल में यह पॉवरप्ले  में बनाया गया पांचवां सबसे बड़ा स्कोर है. बता दें कि टी20 इंटरनेशनल में पॉवरप्ले  में सबसे बड़ा स्कोर बनाने का वर्ल्ड रिकॉर्ड ऑस्ट्रेलिया के नाम है. ऑस्ट्रेलिया ने साल 2024 में स्कॉटलैंड के खिलाफ पॉवरप्ले  में कुल 113 रन बनाए थे. 

न्यूजीलैंड के लिए सर्वोच्च टी20I पावरप्ले स्कोर (Highest T20I Powerplay score for New Zealand)

92/0 Vs पाकिस्तान, वेलिंग्टन, 2025*
86/2 Vs वेस्टइंडीज, माउंट माउंगानुई, 2018
79/1 Vs पाकिस्तान माउंट माउंगानुई, 2025
77/0 Vsइंग्लैंड, हैमिल्टन, 2018
73/2 Vs इंग्लैंड मैनचेस्टर, 2015
73/1 Vs इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2023

T20I में पाकिस्तान के खिलाफ सर्वोच्च पावरप्ले स्कोर (Highest powerplay total vs Pakistan in T20I)

92/0, न्यूजीलैंड, वेलिंगटन, 2025*
82/1 इंग्लैंड, लाहौर, 2025
79/1 न्यूजीलैंड, माउंट माउंगानुई, 2025
78/0 द्वारा  इंग्लैंड,  द ओवल, 2024
69/3 द्वारा इंग्लैंड, नॉटिंघम, 2021

Advertisement

टिम सेफर्ट का आया तूफान

Tim Seifert ने अपनी पारी में 6 चौके और 10 छ्क्के लगाए. सेफर्ट ने 255 के स्ट्राइक रेट के साथ रन बनाकर विश्व क्रिकेट को हैरत में डाल दिया. इस मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी की थी और 20 ओवर में 9 विकेट पर 128 रन बनाए थे जिसके बाद न्यूजीलैंड ने 10 ओवर में दो विकेट खोकर लक्ष्य को हासिल कर लिया. Tim Seifert को प्लेयर ऑफ द सीरीज के खिताब से नवाजा गया तो वहीं, जेम्स नीशम को 5 विकेट लेने के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. न्यूजीलैंड की टीम यह टी-20 सीरीज 4-1 से जीतने में सफल रही. 

Advertisement

टिम सेफर्ट का पाकिस्तान के खिलाफ टी20 सीरीज में परफॉर्मेंस

44 (29)-पहला टी-20
45 (22)- दूसरा टी-20
19 (9)- तीसरा टी-20
44 (22)- चौथा टी20
97* (38)- पांचवां टी-20

टिम सेफर्ट ने 62.2 की औसत से 249 रन बनाए. जिसमें उनका स्ट्राइक रेट 207 का रहा. पूरे टी20 टूर्नामेंट में सेफर्ट ने 22 छक्के लगाने का कमाल कर दिखाया. 

Advertisement
Featured Video Of The Day
Myanmar Earthquake Returns: म्यांमार में फिर डगमगाई धरती, मरने वालों का आंकड़ा 1000 पार
Topics mentioned in this article