Tilak Varma Record: तिलक वर्मा के नाबाद अर्द्धशतक की मदद से भारत ने इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने शीर्षक्रम की नाकामी से उबरते हुए दूसरे टी20 मैच में शनिवार को दो विकेट से जीत दर्ज करके पांच मैचों की सीरीज में बढत 2-0 की कर ली. तिलक 55 गेंद में चार चौकों और पांच छक्कों की मदद से 72 रन बनाकर नाबाद रहे. जब एक छोर से विकेट गिर रहे थे, तब तिलक ने दूसरा छोर संभाले रखा और अंतत: रवि बिश्नोई के साथ नौवें विकेट के लिए 20 रनों की साझेदारी कर टीम इंडिया को जीत दिलाई. इस दौरान तिलक वर्मा ने टी20 अंतररष्ट्रीय में वो कारनाम कर दिखाया जो इससे पहले कोई नहीं कर पाया था.
तिलक वर्मा ने बनाया बड़ा रिकॉर्ड
तिलक वर्मा टी20 अंतरराष्ट्रीय के इतिहास में ऐसे पहले बल्लेबाज बन गए हैं, जिन्होंने दो मैचों में बिना आउट हुए 300 से अधिक रन बनाए हैं. टी20 अंतरराष्ट्रीय में फुल मेंबर नेशन में दो मैचों के बीच बिना आउट हुए सबसे अधिक रन बनाने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में तिलक वर्मा पहले स्थान पर आ गए हैं. उन्होंने मार्क चैपमैन को पीछे छोड़ा है, जिनके नाम यह रिकॉर्ड था.
तिलक वर्मा बीती चार पारियों से आउट नहीं हुए हैं. तिलक ने आखिरी चार पारियों में नाबाद 107, नाबाद 120, नाबाद 19 और नाबाद 72 रन बनाए हैं. वहीं मार्क चैपमैन ने (65*, 16*, 71*, 104*, 15) रन बनाए थे. जबकि ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान एरोन फिंच तीसरे स्थान पर हैं . श्रेयर अय्यर इस लिस्ट में चौथे और डेविड वॉर्नर पांचवें स्थान पर हैं.
टी20 अंतरराष्ट्रीय में दो मैचों के बीच बिना आउट हुए सर्वाधिक रन बनाने वाले बल्लेबाज (फुल मेंबर देश)
- 318* तिलक वर्मा (107*, 120*, 19*, 72*)
- 271 मार्क चैपमैन (65*, 16*, 71*, 104*, 15)
- 240 एरोन फिंच (68*, 172)
- 240 श्रेयस अय्यर (57*, 74*, 73*, 36)
- 239 डेविड वार्नर (100*, 60*, 57*, 2*, 20)
बात अगर मैच की करें तो, इंग्लैंड से मिले 166 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय बल्लेबाजी चेन्नई में लड़खड़ा गई. तिलक ने एक छोर संभाले रखा लेकिन उन्हें दूसरे छोर से अपेक्षित सहयोग नहीं मिला और इंग्लैंड के गेंदबाज नियमित अंतराल पर विकेट लेते रहे. इंग्लैंड के लिए कार्स सबसे सफल गेंदबाज रहे, जिन्होंने 29 रन देकर तीन विकेट लिए.
फॉर्म में चल रहे अभिषेक शर्मा ने भारत को आक्रामक शुरूआत दिलाई और आर्चर के पहले ही ओवर में तीन चौके लगाए. लेकिन मार्क वुड की 148 किमी की रफ्तार वाली गेंद पर अपना विकेट गंवा बैठे. इसके बाद आर्चर ने सैमसन को रवाना करके भारत को मुश्किल में डाल दिया.
कप्तान सूर्यकुमार यादव और तिलक ने इसके बाद तीसरे विकेट के लिये 39 रन जोड़कर स्कोर को 58 रन तक पहुंचाया. सूर्यकुमार को कार्स ने पवेलियन भेजा. इस समय भारत का स्कोर तीन विकेट पर 58 रन था. ध्रुव जुरेल और हार्दिक पंड्या भी सस्ते में आउट हो गए और स्कोर पांच विकेट पर 78 रन हो गया.
वॉशिंगटन सुंदर ने हालांकि दस रन के स्कोर पर वुड की गेंद पर मिडआन में आदिल रशीद से मिले जीवनदान का पूरा फायदा उठाते हुए उपयोगी पारी खेली. उन्होंने वुड को एक छक्का और दो चौके लगाये लेकिन कार्स की गेंद पर थर्डमैन में कैच देकर लौट गए. भारत का स्कोर छह विकेट पर 116 रन था लेकिन तिलक ने एक छोर संभाले रखा और फिनिशर साबित हुए.
इससे पहले जोस बटलर ने जुझारू पारी खेली लेकिन बाकी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे सके और भारत ने अपने स्पिनरों के शानदार प्रदर्शन के दम पर इंग्लैंड को नौ विकेट पर 165 रन पर रोक दिया. बटलर ने 30 गेंद में दो चौकों और तीन छक्कों की मदद से 45 रन बनाए.