तिलक वर्मा ने T20I में मचाया तहलका, ऐसा कमाल कर तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

Tilak Varma record In T20I, तिलक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 49 रन पर नाबाद रहने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक से पहले ऐसा कारनामा गौतम गंभीर, सुरेश रैना और विराट कोहली के नाम दर्ज था.  

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
तिलक वर्मा ने तोड़ा गौतम गंभीर का रिकॉर्ड

तीसरे टी20 (WI vs IND 3rd T20I) में भारत ने वेस्टइंडीज को 7 विकेट से हराकर टी-20 सीरीज में पहली जीत हासिल की. भारत की ओर से तिलक वर्मा (Tilak Varma) ने 49 रन की पारी खेली और नाबाद रहे. वहीं, दूसरी ओर सूर्यकुमार यादव ने 83 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. बता दें कि युवा बल्लेबाज तिलक वर्मा अर्धशतक जमाने से चूक गए. तिलक 49 रन पर नाबाद रहे लेकिन अपने नाम एक कमाल का रिकॉर्ड दर्ज कर लिया. तिलक वर्मा करियर के पहले 3 टी20 इंटरनेशनल मैच के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन बनाने वाले दूसरे बल्लेबाज बन गए हैं. ऐसा कर उन्होंने गौतम गंभीर को पछाड़ दिया है. 

गंभीर ने अपने टी-20 इंटरनेशनल करियर के पहले 3 मैच के हाद कुल 109 रन बनाए थे. वहीं, अब तिलक ने 3 मैच के बाद कुल 139 रन बना लिए हैं. इस मामले में पहले नंबर पर दीपक हुड्डा हैं, हुड्डा ने पहले 3 T20I मैच के बाद 172 रन बनाए थे. वहीं, सूर्या को अपने पहले टी-20 इंटरनेशनल मैच में बल्लेबाजी करने का मौका नहीं मिल पाया था. लेकिन बाद में खेले गए 3 लगातार पारियों के बाद उनके नाम कुल 139 रन दर्ज हो गए थे.

इसके अलावा तिलक टी-20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में 49 रन पर नाबाद रहने वाले चौथे भारतीय बल्लेबाज बन गए हैं. तिलक से पहले ऐसा कारनामा गौतम गंभीर, सुरेश रैना और विराट कोहली के नाम दर्ज था.  

Advertisement

करियर के पहले तीन T20I मैच के बाद भारत की ओर से सबसे ज्यादा रन
दीपक हुड्डा- 172 रन
सूर्यकुमार यादव- 139 रन
तिलक वर्मा- 139 रन
गौतम गंभीर- 109 रन

Advertisement

मैच में सूर्यकुमार यादव ने भी एक कमाल किया और टी-20 इंटरनेशनल में 100 छक्के पूरा करने वाले बल्लेबाजों की लिस्ट में शामिल हो गए. हैं. सूर्या भारत की ओर से T20I में 100 छक्के लगाने वाले तीसरे बल्लेबाज हैं. कोहली और रोहित T20I में ऐसा कारनामा कर चुके हैं. वहीं, मैच में कुलदीप ने 3 विकेट लिए और T20I में अपने 50 विकेट पूरा कर लिए. कुलदीप टी-20 इंटरनेशनल में सबसे तेज 50 विकेट लेने वाले भारतीय गेंदबाज बन गए हैं. उन्होंने ऐसा कर युजवेंद्र चहल का रिकॉर्ड तोड़ दिया है. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* Hardik Pandya: हार्दिक पंड्या ने बताई जीत की बड़ी वजह, "हम कोई समझौता नहीं...", सूर्या और तिलक की जमकर की तारीफ
* WI vs IND 3rd T20: जीत के बाद सूर्यकुमार यादव ने तूफानी बल्लेबाज़ी को लेकर किया बड़ा खुलासा, "हमने टीम मीटिंग में..."

Featured Video Of The Day
Parsvottanasana l Pyramid Pose l रीढ़ की हड्डी की हर समस्या के लिए 'Best' हैं यह योगभ्यास
Topics mentioned in this article