"इनकी" विरासत अमर है, इसे बयां नहीं किया जा सकता", शुभमन गिल ने दिग्गजों से तुलना पर पहली बार खोला मुंह

IPL 2023: फाइनल से पहले तक शुभमन गिल 16 मैचों में 60.78 के औसत से 851 रन बनाकर  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका स्ट्रा. रेट 156.43 का है. और वह आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के बाद ऐसे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात सौ का आंकड़ा छुआ है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
आईपीएल में हालिया मैचों में चार में से तीन शतक बनाने वाले शुभमन गिल
नई दिल्ली:

जारी इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2023) से गुजरात के ओपनर शुभमन गिल (Shubman Gill) की दुनिया पूरी तरह से बदल गयी है. चार मैचों में जड़े तीन शतक के बाद अब दुनिया के तमाम दिगगज उनके बारे में जोर-शोर से चर्चा कर रहे हैं. गिल के बारे-बारे में बड़ी भविष्यवाणियां हो रही  हैं. कुछ कमेंट ऐसे भी आए हैं कि भारतीय क्रिकेट में गावस्कर, सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली और अब शुभमन गिल. गिल और कोहली के बीच तुलना भी शुरू हो गयी है. अब गिल ने तमाम दिग्गजों के साथ हो रही इस तरह की तुलना पहले पहली बार अपना मुंह खोला है.

गिल ने कहा कि यह बहुत ही अच्छी बात है कि लोग इस नजर से देखते हैं, लेकिन मैं इस पहलू से नहीं देखता क्योंकि जिस अंदाज में सचिन सर, विराट भाई और रोहित शर्मा ने एक पीढ़ी को प्रेरित किया है, वह बहुत ही शानदार बात है. उन्होंने कहा कि अगर भारत 1993 का विश्व कप नहीं जीता, तो सचिन तेंदुलकर नहीं हो सकते थे. अगर हम साल 2011 का विश्व कप नहीं जीतते, तो क्या मैं इतना प्रेरित होता. ऐसा हो सकता है और नहीं भी हो सकता. इसलिए इस तरह की विराट अमर हैं और आप इस तरह की विरासतों की व्याख्या नहीं कर सकते.  

ऑरेंज कैप के सबसे प्रबल दावेदार

फाइनल से पहले तक शुभमन गिल 16 मैचों में 60.78 के औसत से 851 रन बनाकर  सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. उनका स्ट्रा. रेट 156.43 का है. और वह आईपीएल इतिहास में विराट कोहली के बाद ऐसे सिर्फ दूसरे बल्लेबाज हैं, जिन्होंने सात सौ का आंकड़ा छुआ है. विराट ने साल 2016 में 973 रन बनाए हैं.  वास्तव में अगर गिल एक और शतक फाइनल में जड़ देते हैं, तो वह विराट को भी पीछे छोड़ सकते हैं, लेकिन इसके लिए उन्हें 123 रन की पारी खेलनी होगी. और जिस तरह की फॉर्म मे हैं गिल हैं, वह यह कारनामा कर सकते हैं.

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* 'अगर आज रिजर्व-डे पर भी IPL Final में हुई बारिश तो क्या होगा, इन 5 प्वाइंट्स से जानें कि कौन बनेगा चैंपियन
* अंबाती रायुडु का IPL से संन्यास, इस वजह से लिया फैसला, अभी तक कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम

Advertisement
Featured Video Of The Day
Rajasthan Transfer News: राजस्थान में दनादन सरकारी कर्मचारियों के ट्रांसफर | Metro Nation @10