बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के बीच वायरल हो रहा है ये Video, देखकर आपकी भी यादें ताजा हो जाएंगी

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023: "यह कड़ा फैसला होगा. हमें पता है कि काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, यह टीम के लिए अच्छा संकेत है."

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Border-Gavaskar Trophy

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy 2023: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आज पहला मुकाबला नागपुर (Nagpur Test) में खेला जायेगा, लेकिन इससे पहले पिच को लेकर लगातार बयानबाज़ी हो रही, ऐसे में जब तक टेस्ट का रिजल्ट नहीं आ जाता तब तक ये चीज़े चलती रहेंगी. मैच से पहले ही कप्तान रोहित शर्मा ने कह दिया है की वो पिच (IND vs AUS Nagpur Test Pitch) के बारे में बात न करके खेल पर ध्यान देना चाहते हैं. साथ हीं रोहित ने कहा, ‘‘यह कड़ा फैसला होगा. हमें पता है कि काफी खिलाड़ी अच्छी फॉर्म में हैं, यह टीम के लिए अच्छा संकेत है. खिलाड़ियों का चयन एक मुद्दा है और यह दर्शाता है कि काफी खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं. यह टीम के नजरिए से काफी महत्वपूर्ण है. हमें बस प्रत्येक पिच को देखना होगा और सर्वश्रेष्ठ ग्यारह का चयन करना होगा. हम पहले भी ऐसा करते आए हैं और भविष्य में भी ऐसा ही करेंगे.''

भारतीय कप्तान रोहित (Rohit Sharma on 1st Test Playing 11) ने कहा,‘‘खिलाड़ियों के लिए संदेश साफ है. हम पिच के आधार पर खिलाड़ियों को खिलाने को तैयार हैं. जो भी पिच हो, जिसकी भी हमें जरूरत हो, हम उसे टीम में शामिल करेंगे.

इससे पहले आप ये वीडियो देखिये जिससे आप भी ये समझ जायेंगे की आखिर भारतीय फैंस को क्यों इस सीरीज का बेसब्री से इंतज़ार रहता है.  साल 2017 में खेले गए टेस्ट सीरीज में कैसा माहौल रहा था यहां देखें.

Advertisement

मैदान पर ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ियों का विकेट लेने के बाद का जश्न और उसके बाद भारतीय खिलाड़ियों की तरफ से उनके ही अंदाज़ में जवाब कहीं न  कहीं दर्शकों में रोमांच भरता है. इससे पहले स्लेजिंग की शुरुआत भी हो चुकी है. ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज इयान हीली (Ian Healy) ने भारत पर निशाना साधते हुए कहा था कि पैट कमिंस की टीम आगामी टेस्ट दौरे से पहले उपमहाद्वीप में अभ्यास मैच इसलिए नहीं खेल रही क्योंकि वे मेजबान देश द्वारा मुहैया कराई जाने वाली सुविधाओं पर विश्वास नहीं करते. ऑस्ट्रेलिया 4 टेस्ट मैचों की बोर्डर-गावस्कर सीरीज से पहले दौरे पर एक भी अभ्यास मैच नहीं खेला.

Advertisement

टीम के एक सदस्य उस्मान ख्वाजा ने हाल ही में कहा था कि अभ्यास मैच खेलने का कोई मतलब नहीं था क्योंकि भारत में अभ्यास मैच और वास्तविक मैच के लिए तैयार विकेट काफी अलग थे. ख्वाजा ने इस महीने की शुरुआत में संवाददाता से कहा था, ‘‘क्या आप कभी हमारे (ऑस्ट्रेलिया) साथ दौरे से पहले गए हैं? जब हम खेलते हैं तो वे स्पिन के अनुकूल विकेट हो सकते हैं लेकिन हम अभ्यास मैचों में उतरते हैं तो वहां (भारत में) वे हमें गाबा जैसे हरे विकेट देते हैं, तो फिर खेलने का क्या मतलब है.

Advertisement

टीमें :
भारत : रोहित शर्मा ( कप्तान ), केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, शुभमन गिल, रविंद्र जडेजा, केएस भरत, रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, कुलदीप यादव, सूर्यकुमार यादव, उमेश यादव, जयदेव उनादकट, ईशान किशन 

Advertisement

आस्ट्रेलिया : पैट कमिंस ( कप्तान ), डेविड वॉर्नर, उस्मान ख्वाजा, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ, ट्रेविस हेड, एलेक्स कारी, मैट रेनशॉ, पीटर हैंडस्कांब, नाथन लियोन, एश्टोन एगर,स्कॉट बोलैंड, लांस मौरिस, मिशेल स्वेपसन, टॉड मरफी, जोश हेजलवुड ( उपलब्ध नहीं ), कैमरन ग्रीन ( उपलब्ध नहीं ), मिशेल स्टार्क ( दूसरे टेस्ट से )

ये भी पढ़ें - 

IND vs AUS 1st Test: रोहित शर्मा ने बताया कब और किस आधार पर लिए जायेगा Playing XI पर फैसला, पढ़ें पूरी खबर

IND vs AUS 1st Test: नागपुर पिच को लेकर मचा घमासान, ऑस्ट्रेलियाई मीडिया ने उठाए चौकाने वाले सवाल

IND vs AUS Border-Gavaskar Trophy: क्या पहले टेस्ट में Rohit Sharma इस Playing 11 के साथ उतरेंगे?

Featured Video Of The Day
Maharashtra Politics | MVA में आई दरार? Waqf Bill पर क्या बोल गए Uddhav Thackeray? | City Centre