"यह खिलाड़ी टी20 के साथ ही टेस्ट टीम में भी हो", जाफर ने विंडीज दौरे के लिए और भी नाम गिनाए

जाफर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि भारत को विंडीज दौरे में निर्भीक क्रिकेट खेलनी होगी. खासतौर पर व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में आपको ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना होगा, जो भयरहित क्रिकेट खेलते हैं

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
भारतीय पूर्व ओपनर वसीम जाफर
नई दिल्ली:

हाल ही में WTC Final में ऑस्ट्रेलिया के हाथों जहां कुछ सीनियर खिलाड़ियों के टेस्ट भविष्य पर सवाल उठ खडे़ हुए हैं, तो अगले महीने विंडीज के खिलाफ शुरू होने जा रहा भारत का दौरा सेलेक्टरों के लिए बदलाव का भी एक अच्छा मौका है. इसी को ध्यान में रखते हुए अब पूर्व दिग्गजों ने अभी से ही कुछ खिलाड़ियों की वकालत करनी शुरू कर दी है. पूर्व ओपनर वसीम जाफर ने विंडीज दौरे में यशस्वी जयसवाल एक ऐसे खिलाड़ी हैं, जिन्हें विंडीज दौरे के लिए टेस्ट के साथ टी-20 टीम में भी होना चाहिए. जाफर ने कुछ और खिलाड़ियों के नाम को भी जिक्र किया, जिन्हें वनडे और टी20 टीम में चुने जाने की जरूरत है. 

जाफर ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा कि भारत को विंडीज दौरे में निर्भीक क्रिकेट खेलनी होगी. खासतौर पर व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में आपको ऐसे खिलाड़ियों को मौका देना होगा, जो भयरहित क्रिकेट खेलते हैं क्योंकि अब खेल बदल रहा है. उन्होंने कहा कि अगर भारत को ट्रॉफी जीतनी है, तो भारत को कुछ ऐसी ही एप्रोच को अपनाना होगा. 

जाफर ने कहा कि जब बात व्हाइट-बॉल क्रिकेट की आती है, तो भारतीय टीम में रिंकू सिहं, संजू सैमसन और जितेश शर्मा जैसे खिलाड़ियों को टीम में शामिल किए जाने की जरूरत है. पूर्व ओपनर बोले कि व्हाइट-बॉल खासतौर जब हम टी20 क्रिकेट की बात करते हैं, तो मेरा मानना है कि जयशस्वी जयसवाल कुछ ऐसा ही खिलाड़ी है. रिंकू सिंह बहुत ही शानदार रहे हैं. उन्होंने कहा कि अब जबकि ऋषभ पंत टीम में नहीं है, तो जितेश शर्मा वह खिलाड़ी हैं, जो उनकी जगह ले सकते हैं.  जितेश ऐसे खिलाड़ी हैं, जो नंबर पांच और छह पर बैटिंग कर सकते हैं. वहीं, संजू सैमसन को फिफ्टी-फिफ्टी फॉर्मेट में खिलाया जा सकता है. सेलेक्टरों को इन नामों को आजमाना होगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* एशिया कप के शेड्यूल का हुआ ऐलान, जानिए कब और कहां होंगे मैच, किस फॉर्मेट में खेला जाएगा पूरा टूर्नामेंट
* Virat Kohli ने अपने नए पोस्ट में 'बदलाव' की बात करके फैन्स के बीच मचाई हलचल

Advertisement
Featured Video Of The Day
ED Notice to Mahesh Babu: सुपरस्टार महेश बाबू को ED का समन, 27 April को किया तलब