इंडियन प्रीमियर लीग का करीब 15 साल का इतिहास है, लेकिन इसमें खेलने वाली टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (RCB) अभी तक एक बार भी खिताब नहीं जीत सकी है. RCB के पास एक से बड़े खिलाड़ी हैं और मैनेजमेंट ने जमकर पैसा भी खर्च किया, लेकिन पिछले 16 सीजन में कोई खिताब उनके हिस्से में नहीं आया. इसी को लेकर हाल ही में RCB के लिए आठ सीजन खेलने वाले लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल से सवाल किया गया था. और इस पर चहल ने बहुत ही ईमानदारी भरा सवाल दिया.
"आप खुश हो पापा..", यशस्वी जायसवाल ने पिता से video call पर की बात, आंखों से निकल आए थे आंसू
चहल ने एक शो में कहा कि मैं खुद इस सवाल का जवाब पिछले आठ साल से तलाश रहा हूं. साल 2021 में आरसीबी से अलग हुए चहल ने साल 2016 के संस्करण को याद किया, जब टीम फाइनल में पहुंची थी और खिताब जीतने से एक कदम दूर थी, लेकिन तब उसे हैदराबाद से हार का मुंह देखना पड़ा था.
चहल ने कहा कि साल 2016 में हमारे खिताब जीतने के सर्वश्रेष्ठ आसार थे क्योंकि तब हमारी टीम में गेल और केएल राहुल थे, लेकिन हम फाइनल में हार गए. हमने आखिरी सात में से छह मैच जीते. दो दिन के लिए दिल्ली के खिलाफ क्वालीफाइंग मैच में मुझे पहली बार पर्पल कैप मिली. उस समय समीकरण ऐसे थे कि अगर हम हार जाते, तो तम शीर्ष चार से बाहर हो जाएंगे. और अगर हम जीतेंगे, तो दूसरे नंबर पर आएंगे. लेग स्पिनर ने कहा कि हमने मैच जीता और फाइनल में जगह बनाई. हम फाइनल मुकाबला बेंगलुरु में ही चिन्नास्वामी स्टेडियम में खएल रहे थे, लेकिन हम 8-10 रन से हार मिली और यह बात अभी भी सालती है.
उन्होंने कहा कि लगातार विफलताओं के बाद किस तरह की बातचीत होती है, पर चहल ने कहा कि यहां हमेशा ही इस तरह की बातें होती हैं कि अगले सीजन में क्या अलग किया जा सकता है, लेकिन अगर टीम अच्छा खेलकर हारती है, तो यह उतना ज्यादा आहत नहीं करता. युजवेंद्र बोले कि हम बात करते हैं कि अगले सीजन में क्या अलग किया जा सकता है. उन्होंने कहा कि एक बार हम लगातार छह मैच हारे. और जब हमने सातवां मैच जीता, तो हमने ऐसे जश्न मनाया कि मानो हमने खिताब जीत लिया हो. क्रिकेट आपको ऐसी तस्वीर भी दिखाता है. इस बार राजस्थान सर्वश्रेष्ठ टीम थी, लेकिन हम क्वालीफाई नहीं कर सके. चीजें हमारे हाथ में नहीं है और हम इसके बारे में ज्यादा नहीं सोचते.
--- ये भी पढ़ें ---
* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video