भारतीय पूर्व कप्तान विराट कोहली (virat Kohli) खेलें या न खेलें, चर्चाओं में लगातार बने ही रहते हैं. कभी कोई रिकॉर्ड बनता है, तो वह बीच में आ जा जाते हैं, तो कभी कुछ, लेकिन सबसे बड़ी वजह है कि उनके चाहने वालों का लगातार सोशल मीडिया पर पर सक्रिय रहना, जो किसी न किसी कारण से विराट की चर्चाओं को जीवित रखते हैं. उनके लेकर तमाम विमर्श और बहस चलती रहती हैं.
अब जबकि वह विंडीज के खिलाफ टी20 सीरीज से बाहर चल रहे हैं, टीम हार रही है, तो चाहने वालों को उनकी कमी बहुत ही ज्यादा खल रही है. ऐसे में वह फिर से चर्चा में हैं. इसी कड़ी में उनके फैन ने सवाल किया कि वर्तमान में वह कौन सा खिलाड़ी है, जो नंबर-3 पर उनकी जगह ले सकता है. आप देखिए कि फैंस का वोट किस खिलाड़ी को सबसे ज्यादा मिला है. पहला जवाब इनके लिए है
Video: तिलक वर्मा ने अर्धशतक जमाने के बाद खास तरह से मनाया था जश्न, क्रिकेटर ने बताया इसका कारण
गिल को जरूर समझना होगा
विराट की जगह सिर्फ विराट ही ले सकते हैं
कोई नहीं
फॉर्म इनकी शानदार है
ज्यादातर का जवाब ऐसा ही है
--- ये भी पढ़ें ---
* WI vs IND: दूसरे टी-20 में भी मिली हार से भड़के हार्दिक पंड्या, इनको बताया मैच का 'विलेन'
* सरफराज खान ने कश्मीर गर्ल से किया निकाह, सुंदरता में देती हैं बॉलीवुड हीरोइनों को टक्कर, तस्वीरें हुई वायरल