कुल इतनी नेटवर्थ है मैक्सवेल की, जानिए साल में कितना कमाते हैं, कार कलेक्शन, भारतीय पत्नी और तमाम बाकी बातें

Australia vs Afghanistan: जो आलोचक कुछ दिन पहले तक ग्लेन मैक्सवेल को अंडर-रेटिड खिलाड़ी बता रहे थे, वही आज उनका गुणगान कर रहे हैं. और करें भी आखिर क्यों न..उन्होंने कारनामा जो ऐसा किया है

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Australia vs Afghanistan: मैक्सवेल और उनकी भारतीय मूल की पत्नी विनी रमन
नई दिल्ली:

भारत में जारी World Cup 2023 में मंगलवार को ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान (Australia vs Afghanistan) मुकाबले में आई "मैक्सवेल सुनामी" के बाद पूरा क्रिकेट जगत हैरान है. जो क्रिकेट पंडित मैक्सवेल को ओवर रेटिड (जरुरत से ज्यादा बड़ा) खिलाड़ी बताते थे, वो ही उनके सुनामी नाबाद दोहरे शतक के बाद मैक्सवेल को पलकों पर बैठा रहे हैं. वहीं कह रहे हैं कि मैक्सवेल जैसा कोई नहीं! करोड़ों फैंस इस ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को बड़ी संख्या में गूगल रहे है, उनके बारे में ज्यादा से ज्यादा जानना चाहते हैं. चलिए मैक्सवेल से जुड़े वो तमाम पहलू जान लीजिए, जिनके बारे में आपको पहले नहीं ही पता होगा.

कुल इतनी नेटवर्थ=(कुल संपत्ति-कुल देनदारी)

ग्लेन मैक्सवेल करई साल से क्रिकेट खेल रहे हैं, लेकिन उनकी ज्यादातर कमाई इंडियन प्रीमियर लीग से आती है.  हालांकि, यह बात अलग है कि वह उम्मीदों पर खरा नहीं उतरे, लेकिन फ्रेंचाइजी टीमों की बड़ी पसंद बने रहे. मैक्सवेल इसके अलावा क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, आईपीएल, विज्ञापनों, निवेश और प्रॉपर्टी से भी कमाई करते हैं. और ये तमाम पहलू उनकी नेटवर्थ को खासा भारी-भरकम बनाते हैं. साल 2023 में ग्लेन मैक्सवेल की कुल नेटवर्थ भारतीय मुद्रा में करीब 98 करोड़ रुपये है.

Advertisement

करीब इतनी है मासिक और सालाना आय

मैक्सवेल की मासिक आय करीब 1.50 करोड़, तो वार्षिक आय 18 करोड़ रुपये है. इसमें क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया का अनुबंध और बीबीएल से होने वाली कमाई भी शामिल है. मैक्सवेल को क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से प्रति वनडे मैच फीस 8.5 लाख रुपये, टी20 5.6 लाख और प्रति टेस्ट 11 लाख रुपये मैच फीस भी मिलती है. 

Advertisement

आईपीएल के 14 सीजन से कमा चुके हैं इतनी मोटी रकम

इस साल आईपीएल शुरू होने से पहले आरसीबी ने मैक्सवेल को 11 करोड़ रुपये में रिटेन किया. बहरहाल, अभी तक आईपीएल के कुल 24 सीजन में मैग्सवेल 63 करोड़ रुपये से भी ज्यादा की कमाई कर चुके हैं. इन सीजनों में वह मुंबई इंडियंस, दिल्ली डेयरडेविल्स (अब दिल्ली कैपिटल्स), किंग्स XI पंजाब (अब पंजाब किंग्स) और राॉयल चैलेंज बेंगलोर के लिए खेले हैं. 

Advertisement

भारतीय मूल की हैं पत्नी मिनी रमन

मैक्सी की पत्नी मिनी रमन भारतीय मूल की हैं और दक्षिण भारत से आती हैं. कई साल रिश्ते में रहने के बाद मैक्सवेल ने विनी के साथ साल 2022 में हिंदू रीति-रिवाजों के साथ विवाह किया. विनी मेलबर्न में फार्मासिस्ट हैं. विनी की बहन मधु रमन भी मेलबर्न में नर्स के रूप में काम कर रही हैं.  

Advertisement

मैक्सवेल का कार कलेक्शन भी जान लें

करीब सौ करोड़ की नेटवर्थ के मालिक ग्लेन मैक्सवेल वर्तमान में कई कारों के मालिक हैं. उनकी कुछ प्रसिद्ध कार मस्टैंग है, जिसकी कीमत करीब 1 करोड़ रुपये है. साथ ही, मैक्सी बीएमडब्ल्यू के भी मालिक हैं, जिसकी कीमत 80 लाख रुपये है. साथ ही, उनके पास सी क्लास की मर्सिडीज बेंज भी है. 

Featured Video Of The Day
Etawah में Atul Subhash जैसी दर्दनाक घटना, Engineer Mohit ने पत्नी के आरोपों के बाद की आत्महत्या