Ashwani Kuamr: 'अश्विनी कुमार, इस नाम को याद कर लें', सोशल मीडिया का दिल लूट लिया लेफ्टी पेसर ने

Mumbai Indians vs Kolkata Knight Riders: अश्विनी कुमार के प्रदर्शन ने करोड़ों फैंस के दिल को बाग-बाग कर दिया. उनके लिए बड़े कमेंट सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
Indian Premier League 2025:
नई दिल्ली:

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2025) में सोमवार को मैच के परिणाम से इतर पूरा आकर्षण करियर का पहला आईपीएल मैच खेलने वाले मुंबई इंडियंस के लेफ्टी पेसर अश्विनी कुमार (Ashwani Kumar) के इर्द-गिर्द सिमट कर रन गया. पंजाब के लिए घरेलू क्रिकेट खेलने वाले अश्विन कुमार (Ashwani kumar made havoc) ने अपनी तीखी गेंदों से केकेआर के दिग्गज बल्लेबाजों पर ऐसा हमला बोला कि वे बेबस हो गए. और देखते ही देखते उन्होंने मुंबई के चार बड़े विकेट चटकाकर केकेआर के डगआउट में कोहराम मचा दिया. अश्विन ने 3 ओवरों में 24 रन देकर 3 विकेट चटकाए, तो उन्होंने इस बेहतरीन प्रदर्शन से सोशल मीडिया का दिल जीता नहीं, बल्कि लूट लिया. यह आप इम कमेंटों से बहुत ही अच्छी तरह समझ सकते हैं. इस नाम को आप याद कर लें

दो राय नहीं कि भारत का अगला हथियार साबित हो सकते हैं अश्विनी

निश्चित रूप से मुंबई इंडियंस का टैलेंट स्काउट ! बड़ी तारीफ है!

बात सही है कि प्रदर्शन में नियमितता देखने लायक होगी कि आगे वह कैसा करते हैं, खुद को कैसे संभालते हैं

Advertisement

तीन मैचों में ही मुंबई ने भारतीय क्रिकेट को दो बड़ी प्रतिभाएं दे दी हैं

Featured Video Of The Day
Viral Video: Retirement के 50 लाख रु के लिए पूर्व DSP की छाती पर चढ़ा बेटा, दूसरे ने बांधे पैर
Topics mentioned in this article