Women Premier Leauge 2024: शनिवार को वीमेंस प्रीमियर लीग (WPL Auction) के दूसरे संस्करण की नीलामी में साफ हो गया कि पुरुषों की तरह इस लीग का भविष्य भी बहुत ही ज्यादा उज्जवल है. ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर सदरलैंड को दो करोड़ रुपये मिले, लेकिन चर्चा और आकर्षण का विषय बन गईं भारतीय अनकैप्ड (देश के लिए न खेलने वालीं) 20 साल की काशवी गौतम (Kashvee Gautam) और वृंदा दिनेश (Vrinda Dinesh). इन दोनों ही खिलाड़ियों पर इतना जमकर पैसा बरसा जिसकी आवाज भारत की गली-गली और मोहल्ले-मोहल्ले बसने वाले छोटे-छोटे घरों तक तो जाएगा ही, तो वहीं पाकिस्तानियों के बीच भी इन्हें मिला पैसा चर्चा का विषय बना हुआ है. पाकिस्तानियों को भरोसा नहीं हो रहा है कि कोई 20 साल की भारत की छोरी उनके स्टार बल्लेबाज बाबर आजम (Babar Azam) से भी ज्यादा पैसा कमा सकती है.
जानें कौन हैं 20 साल की काशवी, जिन्होंने WPL Auction में मिले पैसे से सभी को सन्न कर दिया
WPL में वृंदा पर पैसा बरसा छप्पर फाड़ कर, जानें किस बात ने दिला दिए करोड़ों
घर-घर वृंदा और काशवी के चर्चे
इसमें रत्ती भर भी संदेह नहीं की नीलामी का दिन पूरी तरह से इन दो खिलाड़ियों को इर्द-गिर्द सिमट गया. कमेंट्री कर रहे आकाश चोपड़ा हैरान थे. काशवी को जहां गुजरात जॉयंट्स ने दो करोड़ रुपये में खरीदा, तो वृंदा दिनेश के लिए यूपी वॉरियर्ज ने 1.30 करोड़ रुपये चुकाए. और इन दोनों को मिली फीस ने साफ कर दिया कि पैसों की यह गूंज भारत के कोने-ोकोने में बसे घरों की युवा लड़कियों तक जरूर पहुंचेगी.
बाबर को PSL 2023 से मिली इतनी फीस
पाकिस्तानियों के चौंकने की वजह यही है कि अनकैप्ड 20 साल की छोरी काशवी पाकिस्तान के स्टार बाबर आजम से ज्यादा पैसा बटोरने में कामयाब रही. इस साल पाकिस्तान सुपर लीग में प्लेटिनम कैटेगिरी में खेलने वाले बाबर आजम को फीस के रूप में 1,50,000 डॉलर (डेढ़ लाख) मिले थे. और यह रकम पाकिस्तानी मुद्रा में तीन करोड़, साठ लाख, तो भारतीय रुपये में एक करोड़, 23 लाख रुपये बैठती है. वहीं, काशवी के दो करोड़ पाकिस्तानी रुपये में छह करोड़ और चालीस लाख रुपये बैठते हैं, जो बाबर को मिलने वाली रकम से लगभग दो गुना बैठती है. आप कमेंट भी देखें
ऐसे मीम्स की बरसात तो आएगी ही आएगी
यह देखें...