इन दिनों पाकिस्तान के क्रिकेटर बहुत ज्यादा मीडिया में सक्रिय हो गए हैं. खासकर ज्यादातर ने अपने-अपने यू-ट्यूब चैनल खोल लिए हैं. और ये क्रिकेटर खुलकर अपने विचार दे रहे हैं और इनके केंद्र में ज्यादातर भारत और पाकिस्तान ही रहते हैं. भले ही दोनों देश नियमित अंतराल पर क्रिकेट न खेलते हों, लेकिन विचारों में कहीं कोई कमी नहीं. इसी ही क्रम में पाकिस्तान के पूर्व ऑलराउंडर यासिर अराफात ने भारत और पाकिस्तान दोनों देशों की संयुक्त सर्वकालिक सर्वश्रष्ठ टीम चुनी है. यासिर अराफात ने एक चैनल से बातचीत में कहा कि निश्चित तौर पर दोनों देशों की संयुक्त टीम का कप्तान एमएस धोनी से बेहतर नहीं हो सकता. इसलिए मेरी टीम के कप्तान तो एमएस ही हैं और किसी के भी होंगे. एमएस के बारे में यासिर बोले कि वह बहुत ही शांत और रवैये से विनम्र हैं. वह एक स्तरीय खिलाड़ी हैं और मानसिक व शारीरिक रूप से बहुत मजबूत हैं.
विराट के लिए मुश्किल, इन दो पेसरों में किसे दें फाइनल में जगह, सोशल मीडिया पर छिड़ी बहस
यासिर ने कहा कि इमरान नजीर ने ज्यादा क्रिकेट नहीं खेली है. ऐसे में विराट और रोहित मेरे दोनों ओपनर रहेंगे. यासिर ने कहा कि इसके बाद मोहममद हफीज, युवराज सिंह और उमर अकमल को मैंने चुना है. यह एमएस धोनी के नंबर-5 से पहले बैटिंग के के लिए आएंगे. अफरीदी ऑलराउंडर के रूप में होंगे, तो सईद अजमल ऑफ स्पिनर होंगे.
WTC Final से पहले न्यूजीलैंड को झटका, केन विलियमसन की चोट गंभीर, दूसरे टेस्ट से बाहर
एमएस को मैन मैनेजमेंट बखूबी आता है और खिलाड़ियों के साथ उनकी कैमेस्ट्री शानदार थी. अगर किसी टीम को बड़ा खिताब जीतना है, तो कप्तान में कुछ खास होना ही चाहिए. एमएस एक ऐसे कप्तान रहे, जिन्होंने खिलाड़ियों का समर्थनन किया और मैंने कभी उन्हें किसी की आलोचना करते नहीं देखा. यासिर अराफात की भारत-पाकिस्तान की सर्वकालिक सर्वश्रेष्ठ टी20 टीम टीम इस प्रकार है:
रोहित शर्मा, विराट कोहली, मोहम्मद हफीज, युवराज सिंह, उमर अमकल, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), शाहिद अफरीदी सोहेल तनवीर, उमर गुल, जसप्रीत बुमराह और सईद अजमल
VIDEO: कुछ महीने पहले मिनी ऑक्शन में कृष्णप्पा गौतम 9.25 करोड़ रुपये में बिके थे.