'उन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया, लेकिन...', रोहित ने बयां की विश्व कप फाइनल गंवाने के बाद की मनोदशा

संभवत: पहली बार रोहित ने अपनी उस मनोदशा का खुलासा किया है, जो उनकी साल 2023 विश्व कप फाइनल में हारने के ठीक बाद थी

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
रोहित की विश्व कप फाइनल के दौरान की फाइनल फोटो
नयी दिल्ली:

करीब डेढ़ साल पहले 19 नवंबर, 2023 का दिन करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी शायद ही कभी भूल पाएं. यही वह दिन था, जब घर में आयोजित फिफ्टी-फिफ्टी विश्व कप में एक भी मैच न हारने वाली टीम इंडिया को फाइनल में पटखनी देकर करोड़ों भारतीयों का सपना चूर कर दिया. अब उस समय कप्तान रोहित शर्मा ने उस मनोदशा का खुलासा किया है कि फाइनल गंवाने के बाद वह और टीम कैसा महसूस कर रही थी. हालांकि, इसके कुछ महीने बाद बाद ही भारत ने पिछले साल टी20 विश्व कप में ऑस्ट्रेलिया को सपर-8 राउंड में मात देकर जख्मों पर जरूर बहुत हद तक मरहम लगाने का काम किया. 

रोहित ने चैनल स्टार-स्पोर्ट्स से बातचीत में 2023 विश्व कप फाइनल हारने के बाद के अहसास को बयां करते हुए कहा, 'सभी खिलाड़ियों में गुस्से का भाव था. और यह भाव मेरे जह़न से जुड़ा रहा.' उन्होंने कहा, 'इन्होंने हमारा 19 नवंबर खराब कर दिया, हमारा नहीं पूरे देश का. हमें भी उनके लिए कुछ रखना चाहिए. हमें भी उन्हें एक बढ़िया तोहफा देना चाहिए. निश्चित तौर पर इस तरह के विचार आपके जहन में आते हैं.' और फिर भारत ने टी20 विश्व कप में ऐसा किया भी. 

कंगारुओं के खिलाफ मैच में रोहित ने पेसर मिचेल स्टार्क के तीसरे ओवर में 29 रन लिए. इस ओवर में रोहित ने स्टार्क को चार छक्के और एक चौका जड़ा था. रोहित ने स्पष्ट करते हुए कहा कि विश्व कप फाइनल में मिली हार का बदला लेने का विचार मैच से ठीक पहले आया. लेकिन मैच खेलने के दौरान वास्तव में ऐसी कोई स्थिति नहीं थी.  उन्होंने कहा, 'जब आप बैटिंग कर रहे  होते, हैं, तो आप ऐसा नहीं सोच रहे होते. मैंने उन्हें टूर्नामेंट से बाहर करना चाहता हूं. हां, यह सही है कि ड्रेसिंग रूम में हम इस बारे में बात करते हैं. इस तरह की बातें होती हैं कि इनको बाहर करते हैं, मजा आएगा.'

Featured Video Of The Day
Gujarat Floods: गुजरात में Monsoon बना काल, बिगड़ गए हाल | Rains | Weather Update