आईपीएल (IPL 2022) अपडेट की खबरें लगातार आ रही हैं. सभी टीमों में हलचल शुरू हो गई. खिलाड़ी अपनी अपनी टीमों के कैंप में पहुंच चुके हैं, लेकिन कुछ विदेशी खिलाड़ियों का पहले सप्ताह में अपनी टीमों के साथ जुड़ना थोड़ा मुश्किल लग रहा है. चलिए आपको बताते हैं कौन कौन से खिलाड़ी हैं जो पहले सप्ताह में अपनी टीम के साथ नहीं जुड़ पाएंगे.
आईपीएल (IPL 2022) के शुरूआती सप्ताह में आपको सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों का ही जलवा ज्यादा देखने को मिलेगा क्योंकि आईपीएल (IPL 2022) की तारीखों के साथ दुनियाभर में तीन द्वपक्षीय टूर्नामेंट खेले जा रहे हैं और ऐसे में कुछ बड़े खिलाड़ियों का आईपीएल से शुरुआती दौर में जुड़ना मुश्किल लग रहा है.
चलिए आपको बताते हैं कौन कौन सी सीरीज आईपीएल (IPL 2022) के साथ खेली जाएगी.
1. वेस्टइंडीज VS इंग्लैंड – इंग्लैंड वर्तमान में वेस्टइंडीज के खिलाफ एक टेस्ट सीरीज में भाग ले रहा है. सीरीज का आखिरी मैच 28 मार्च को खेला जाएगा और भारत आने के बाद खिलाड़ियों को क्वारंटीन में भी रखा जाएगा.
2. पाकिस्तान vs ऑस्ट्रेलिया - ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान के बीच अभी टेस्ट सीरीज खेली जा रही है, जिसके बाद तीन वनडे और एक टी20 मैच खेला जाएगा. टेस्ट सीरीज 25 मार्च को खत्म होगी, जबकि ऑस्ट्रेलिया का ये दौरा 5 अप्रैल तक पूरा होगा.
3. दक्षिण vs बनाम बांग्लादेश- दक्षिण अफ्रीका बांग्लादेश के खिलाफ तीन वनडे और दो टेस्ट मैच अपने घर पर खेलने वाली है. यह वनडे सीरीज 23 मार्च को खत्म होगी, जबकि टेस्ट सीरीज 12 अप्रैल को खत्म होगी. हालांकि अफ्रीका के कुछ बड़े खिलाड़ियों ने इस टेस्ट सीरीज की जगह आईपीएल खेलने की बात कही है.
यह भी पढ़ें- आईपीएल का जलवा ! कप्तान के मनाने से भी नहीं माने इस देश के खिलाड़ी, IPL के लिए छोड़ी टेस्ट सीरीज
तो ऐसे में अगर पहले मैच की बात करें तो कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला जाएगा, सीएसके के लिए कुछ खास दिक्कत नहीं है सिर्फ ड्वेन प्रिटोरियस हो सकता है उनके लिए उपलब्ध ना हो वैसे साउथ अफ्रीका के खिलाड़ी ने देश के लिए खेलने की जगह आईपीएल खेलने की बात कही है, लेकिन कोलकात के लिए मुश्किलें हैं. पैट कमिंस (Pat Cummins) और एरोन फिंच (Aaron Finch). फिंच ऑस्ट्रेलिया की वनडे और टी20 टीम का हिस्सा है. 5 अप्रैल को ये सीरीज खत्म होगी ऐसे में कोलकाता के लिए उनका शुरूआती मैचों में खेलना मुमकिन नहीं है. पैट कमिंस सिर्फ टेस्ट सीरीज खेलेंगे तो वे सिर्फ पहले मैच में कोलकाता की टीम का हिस्सा नहीं रहेंगे.
IPL से होने वाली करोड़ों की कमाई को कैसे BCCI,आईपीएल टीमों और स्टेट एसोसिएशन के बीच बांटा जाता है?