अगले महीने ऑस्ट्रेलिया में शुरू होने जा रहे टी20 वर्ल्ड कप (T20 World Cup 2022) से जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah is ruled out of the World Cup)के बाहर होने की खबरों से करोड़ों भारतीय क्रिकेटप्रेमी हैरान हैं, आश्चर्य में हैं, गुस्से में हैं. फैंस चर्चा कर रहे हैं कि आखिर यह हो क्या रहा है. आखिर किसकी नजर लग गयी है भारत के विश्व कप अभियान में. फैंस की भावनाओं के अलग-अलग ज्वार उमड़ रहे हैं और इसके दर्शन सोशल मीडिया पर तब से दो रहे हैं, जब से बुमराह की रिपोर्ट वायरल हो रही. रचनात्मक कलाकार सक्रिय हो उठे हैं और ये अपने अलग-अलग भावों का प्रदर्शन मीम्स के जरिए कर रहे हैं. वास्तव में फैंस की मनोदशा कुछ ऐसी ही है
SPECIAL STORY:
सिर्फ 11 सेकेंड के video से देखें अर्शदीप का कहर, "नागिन स्विंग" की लहक ने जीत लिया फैंस का दिल
भारत और दक्षिण अफ्रीका के ये 3 क्रिकेटर हो सकते हैं T20 World Cup से बाहर
#JaspritBumrah Injured
मजाक करने वालों की भी कमी नहीं है
महसूस तो करोड़ों भारतीय फैंस को हो रही है. समझा जा सकता है
रचनात्मक कलाकारों की कला का एक और नमूना
थोड़ा हंस भी लो यार
बुमराह का हाल तो जाहिर है कि ऐसा ही होगा
कलाकारों ने विरोधी टीम की मनोदशा को बयां किया है
यह भी पढ़ें:
‘विलेन' से हीरो बने अर्शदीप सिंह ने कमबैक पर क्या कहा, देखिए जीत के बाद का खास इंटरव्यू- Video