"सरफराज को लेकर कमजोर तर्क दिए जा रहे", पूर्व सेलेक्टर ने कहा

सरफराज खान (Sarfaraz Khan) के विंडीज दौरे में चयन न होने के बाद से इस बल्लेबाज को लेकर बहस छिड़ी हुयी है.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
सरफराज खान को लेकर छिड़ी बहस खत्म होने का नाम नहीं ले रही
नई दिल्ली:

पिछले दिनों विंडीज दौरे के लिए घरेलू क्रिकेट के "रनवीर" सरफराज खान (Sarfaraz Khan) की अनदेखी के बाद सेलेक्टर्स चौतरफा आलोचना झेल रहे हैं. लेकिन इसके बाद मामला तब अगले स्तर पर पहुंच गया था, जब ऐसी रिपोर्ट आयीं कि इस बल्लेबाज को अनुशासनात्मक और फिटनेस के कारण टीम में नहीं लिया गया. बहरहाल, अब पूर्व सेलेक्टर सबा करीम ने कहा है कि इस तरह के तर्क कमजोर हैं, उन्होंने कहा कि सरफराज से बात करने के बाद मुझे नहीं लगता कि यह कहीं से भी कोई मुद्दा है. अगर यह मुद्दा है, तो फिर वह मुंबई के लिए क्यों नियमित रूप से खेल रहे हैं. हमने मुंबई कोच, कप्तान या मैनेजमेंट में उनके बारे में कुछ भी नकारात्मक नहीं सुना है. 

अंबाती रायुडू के कारण BCCI अब इस बारे में बड़ा फैसला लेने को तैयार

एक वेबसाइट से बातचीत में करीम ने कहा कि मेरा इस तरह की खबरों पर बिल्कुल भी भरोसा नहीं है. अगर इस तरह का कोई मुद्दा है भी, तो मैं सोचता हूं कि इन तरह की बातों से निपटना टीम प्रबंधन और कोच का काम है. जो बातें सरफराज का चयन न होने को लेकर कही जा रही हैं, वे बहुत ही कमजोर हैं. हता दें कि सरफराज ने 37 प्रथमश्रेणी मैचों में 3505 रन बनाए हैं.  उनका 13 शतकों के साथ 79.65 का औसत है, तो सर्वश्रेष्ठ पारी 301 की रही है. 

साल 22 और-23 का प्रदर्शन
इस सीजन में सरफराज ने 92.66 के औसत से 556 रन बनाए. छह मैचों में उन्होंने तीन शतक भी जड़े. वहीं, पिछले साल 2022 में सरफराज सर्वश्रेष्ठ स्कोरर थे, जहां उन्होंने 122.75 के औसत से 982 रन बनाए. 

Advertisement

साल 2019-20 रहा था बहुत ही शानदार
इस साल सरफराज शीर्ष रणजी ट्रॉफी पांच स्कोररों में शामिल थे. उन्होंने छह मैचों में 154.66 के औसत से 928 रन बनाए थे. इसमें तीन शतक भी शामिल थीं. इसी सीजन में उन्होंने अपना 301  का बेस्ट स्कोर बनाया. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* वर्ल्ड कप सेमीफाइनल को लेकर क्रिस गेल की भविष्यवाणी ने क्रिकेट जगत में मचाई सनसनी, 'विराट कोहली इस बार...'

* Ashes 2023: स्टीव स्मिथ ने तोड़ा ब्रायन लारा का रिकॉर्ड, टेस्ट क्रिकेट में कर दिया ये ऐतिहासिक कारनामा

Advertisement
Featured Video Of The Day
Bengal Politics: TMC में मची महाभारत पर क्या ममता बनर्जी की नसीहत उनके सांसद मानेंगे?