अगर अय्यर नहीं हुए World Cup 2023 के लिए फिट, तो इन 3 खिलाड़ियों में से कोई एक ले सकता है जगह

World Cup 2023: श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) के श्रीलंका के खिलाफ बाहर बैठने के बाद अब इस बल्लेबाज को लेकर बड़े सवाल उठने शुरू हो गए हैं

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
नई दिल्ली:

जारी Asia Cup 2023 में जब पाकिस्तान के खिलाफ श्रेयस अय्यर कमर में जकड़ के कारण बाहर हुए. और केएल राहुल (KL Rahul) को इलेवन का हिस्सा बनाया गया, तो एक बार को करोड़ों प्रशंसक हैरान रह गए. ज्यादातर चर्चा यही थी यह जकड़न "कुछ और" ही है, लेकिन जब श्रीलंका के खिलाफ भी उन्हें बाहर रखा गया और वास्तव में ही जकड़न निकली, तो पंडितों ने उनकी फिटनेस को लेकर सवाल उठाना शुरू कर दिया है. चर्चा जोरों पर है कि कहीं जल्दबाजी में तो श्रेयस अय्यर (Shreyas Iyer) की वापसी नहीं करा दी गई. जितने मुंह, उतनी बातें. वहीं, उपजे हालात के बाद एक वर्ग अब यह जानने को बेकरार है कि श्रेयस अय्यर का विकल्प क्या है. चलिए आप जान लीजिए कि वे कौन से खिलाड़ी हैं, जो अय्यर की जगह ले सकते हैं. 

इसमें दो राय नहीं कि अगर अय्यर की जगह लेने का कोई सबसे बड़ा दावेदार है, तो वह कोई और नहीं, बल्कि लेफ्टी तिलक वर्मा हैं. वर्मा दुर्भाग्यशाली रहे कि मूल टीम में जगह नहीं बना सके. वर्ना सभी मानकर यही चल रहे थे विंडीज में टी-20 में टॉप क्लास बल्लेबाजी के बाद भारत को नंबर-4 मिल गया है. और उसकी सबसे बड़ी वजह था तिलक का लेफ्टी होना, जो विविधता लेकर आता है, जो दाएं-बाएं हत्था का संयोजन बनाता है, तो वहीं इस क्रम पर उनके पास "तीनों गीयर" हैं

Advertisement

2. संजू सैमसन
विकेटकीपर संजू सैमसन को Asia Cup 2023 के लिए रिजर्व खिलाड़ियों में चुना गया था. और सेलेक्टरों का नजरिया उन्हें दूसरे विकेटकीपर के रूप में जगह देने का था. अगर केएल राहुल फिट नहीं होते, तो ईशान किशन नंबर एक विकेटकीपर बन जाते. बहरहाल, अगर अय्यर फिट नहीं होते हैं, तो संजू सैमसन एक और खिलाड़ी हैं, जिनका दावा मजबूत है. और यहां कप्तान और कोच की राय बहुत ही अहम होगी. संजू को अलग-अलग फॉर्मेटों में अलग-अलग क्रम पर आजमाया गया, लेकिन बावजूद इसके वह अपनी जगह पक्की नहीं कर सके. बहरहाल, अब देखने वाली बात होगी कि उनका भाग्य इस बार क्या लेकर आता है. 

Advertisement

3. यशस्वी जायसवाल

यह सही है कि जायसवाल ओपनर बल्लेबाज हैं, लेकिन वह नंबर-तीन पर भी खेलते रहे हैं. हालिया फॉर्म उनकी बहुत ही शानदार रही है. वह उपयोगी लेग स्पिन गेंदबाजी भी कर लेते हैं. और उनका हालिया प्रदर्शन जायसवाल को अगर अय्यर की जगह दिला देता है, तो हैरानी की बात बिल्कुल भी नहीं होगी. कुल मिलाकर इन तीन खिलाड़ियों का दावा बहुत ही मजबूत है. इनमें से किसका भाग्य जोर मारेगा, यह अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा, जब अय्यर की चोट की वास्तविक स्थिति सामने आएगी.

Advertisement

यह भी पढ़ें:

"जीत और हार खेल का हिस्सा है, लेकिन...", पूर्व कप्तान आफरीदी ने पाकिस्तान टीम को लेकर कही बड़ी बात

20 साल के श्रीलंकाई स्पिनर ने मचाया बवाल, गिल, कोहली और रोहित को 'मिस्ट्री' गेंद से ऐसे किया आउट, Video

Advertisement
Featured Video Of The Day
Lucknow: सेना का फर्जी कैप्टन बन महिलाओं के साथ लूटना था बदमाश, पुलिस ने किया पर्दाफाश | UP News