ये 6 भारतीय स्टार खिलाड़ी नहीं हो सके अपनी टीमों में फिट, IPL RETENTION में हुए बाहर

शिखर धवन अब 36 साल के होने वाले हैं तो अब उनका करियर और कितना आगे जाएगा ये कहना मुश्किल है. दिल्ली कैपिटल्स ने अभी चार खिलाड़ी रिटेन किए जिसमें तीन भारतीय (ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे) और एक विदेशी खिलाड़ी है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
दिल्ली ने फैसला किया था कि श्रेयस अय्यर को कप्तानी नहीं दी जाएगी.
नई दिल्ली:

आईपीएल मेगा ऑक्शन(IPL AUCTION 2022) से पहले रिटेंशन की प्रकिया पूरी हो चुकी है. शॉर्ट वीडियो के माध्यम से सभी टीमों के मालिकों और अधिकारियों ने अपने रिटेन किए गए खिलाड़ियों के नाम बताए. इन रिटेंशन के दांव-पेंच में कुछ अनकैप्ड (UNCAPPED PLAYERS) खिलाड़ियों की किस्मत खुल गई है. अब्दुल समाद, उमरान मलिक, अर्शदीप और यशस्वी जायसवाल जैसे खिलाड़ी रातों रात करोड़पति बन गए हैं, लेकिन कुछ ऐसे भारतीय स्टार खिलाड़ी हैं जिनका उनकी टीम ने साथ छोड़ दिया है. चलिए आपको बताते हैं ऐसे  ही छह भारतीय खिलाड़ियों के बारे में, जो रिटेंशन के समीकरण में अपनी टीमों में फिट नहीं बैठ पाए. 
 

शिखर धवन

धवन वैसे से इस सीजन में चौथे सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी थे लेकिन दिल्ली कैपिटल्स ने उनके रिटेन नहीं करने का फैसला किया. इसके पीछे वैसे कई वजह हो सकती है. पहली तो ये कि अब ये टीमें अगले तीन सालों के लिए चुनी जा  रही है . शिखर धवन अब 36 साल के होने वाले हैं तो अब उनका करियर और कितना आगे जाएगा ये कहना मुश्किल हैं. दूसरा दिल्ली कैपिटल्स ने अभी चार खिलाड़ी रिटेन किए जिसमें तीन भारतीय (ऋषभ पंत, पृथ्वी शॉ, अक्षर पटेल, एनरिच नॉर्टजे) और एक विदेशी खिलाड़ी है. इस कॉम्बिनेशन में शिखर धवन को दूसरे नबंर का खिलाड़ी बनाना जिसके लिए दिल्ली ने 9 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. 

रिटेंशन में "आर-थ्री" को मिली सबसे ज्यादा रकम, सूर्यकुमार यादव ने काटा ईशान का पत्ता


शुबमन गिल
 केकेआर के लिए शुबमन गिल को छोड़ना काफी मुश्किल रहा होगा क्योंकि इस सीजन में वे अच्छी स्ट्राइक रेट के साथ बल्लेबाजी कर रहे थे, लेकिन केकेआऱ ही ऐसी टीम है जिन्होंने दो विदेशी दो भारतीय खिलाड़ियों खिलाड़ियों को रिटेन किया है. केकेआर ने दो भारतीय खिलाड़ी खिलाड़ी वेंकटेश अय्यर और वरुण चक्रवर्ती को शामिल किया है. 

Advertisement

ईशान किशन
इस खिलाड़ी के लिए पिछले काफी दिनों से खबरें मीडिया में चल रही थी कि मुंबई इंडियंस सूर्य कुमार यादव और ईशान किशन में से किस खिलाड़ी को तीसरे इंडियन के रूप में शामिल करेगी. मुंबई की टीम ने युवा खिलाड़ी की जगह अनुभवी खिलाड़ी को तर्जी दी है. अब हो सकता है ईशान किशन को खरीदने के लिए मुंबई इंडियंस पूरी कोशिश करे या उससे पहले कोई नई टीम उन्हें साइन कर ले. 

Advertisement

IPL RETENTION की 10 बड़ी बातें, समझ आ जाएगी पूरी कहानी

केएल राहुल

केएल राहुल को ना रिटेन किए जाने के बाद किसी को भी बहुत ज्यादा हैरानी नहीं हुई, क्योंकि राहुल के पंजाब की टीम को छोड़ने जाने की अंदाज लगभग सभी को था. खबरें ये आ रही हैं कि राहुल को लखनऊ को टीम के साथ बात चल रही है. इस बात को लेकर पंजाब की टीम ने बीसीसीआई से इसकी शिकायत भी की है. अगर केएल राहुल ऑक्शन से पहले लखनऊ की टीम में गए निश्चित रूप से एक कप्तान के रूप में जाएंगे और अच्छी मोटी रकम के साथ जाएंगे. 

Advertisement

श्रेयस अय्यर

दिल्ली कैपिटल्स में कप्तान के नाम को लेकर काफी दिनों तक चर्चा चल रही थी कि ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखा जाए या फिर श्रेयस अय्यर को कप्तानी वापस दे दी जाए. लेकिन दिल्ली ने फैसला किया कि श्रेयस अय्यर को कप्तानी नहीं दी जाएगी. इस बात को लेकर अय्यर काफी नाराज थे. मंगलवार को रिटेंशन लिस्ट में श्रेयस अय्यर का नाम गायब था. 

Advertisement

युजवेंद्र चहल

भारत के लिए टी20 वर्ल्डकप की  टीम चुने जाने के वक्त ये गेंदबाज भारत के सबसे ज्यादा टी20 विकेट लेने वाले गेंदबाज थे लेकिन इनको विश्वकप की टीम में नहीं चुना गया. युजवेंद्र चहल ने इस बार आईपीएल में 15 मैचों में 18 विकेट हासिल किए थे. आरसीबी ने किसी भी स्पिन गेंदबाज को रिटेन नहीं किया. आरसीबी ने विराट कोहली, ग्लैन मैक्सवेल और मोहम्मद सिराज को रिटेन किया है. 

सचिन तेंदुलकर ने एमपी के गांवों का किया दौरा

. ​

Featured Video Of The Day
Henley Passport Index 2025: सबसे ताकतवर पासपोर्ट में टॉप पर कौन? Top-5 में नहीं America...