जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) का फाइनल मुकाबला रविवार को इंग्लैंड और पाकिस्तान (England vs Pakistan Final) के बीच होने जा रहा है. फाइनल तक के सफर में भारत को ही नहीं, बल्कि कई और नामी गिरामी टीमों को मुंह की खानी पड़ी. इसमें न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम भी रहीं. यूं तो टीम की हार की कई वजह रहीं, लेकिन इन बाहर होने वाली टीमों को किए गए बदलाव भी बिल्कुल हजम नहीं हुए. अब इसे चाहे आप दुर्भाग्य मानें, तार्किक मानें या अतार्किक, लेकिन यह बदलाव इन टीमों को बिल्कुल भी रास नहीं आए. चलिए आप जान लीजिए कि किस टीम को कौन सा बदलाव करना कहां से भारी पड़ा.
SPECIAL STORIES:
पाकिस्तानी पीएम के नहले पर इरफान का दहला, शहबाज शरीफ ने कसा था भारत पर यह तंज
यहां भी टूट गया भारतीयों का सपना, यह शख्स बना गया आईसीसी अध्यक्ष
क्या Stephen Fleming ने बीसीसीआई को दिया यह सुझाव, अमल करेगा बीसीसीआई
1. दीपक हूडा (सुपर 12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ)
दक्षि अफ्रीका के खिलाफ अहम मुकाबले में अक्षर पटेल नहीं खेले और दीपक हूडा को इलेवन में खिलाया गया. पिछले मैचों में प्रभावी प्रदर्शन के कारण हूडा को चुना गया, लेकिन थोड़ा बाउंसी पिच पर दीपक खाता भी नहीं खोल सका. कुल मिलाकर दीपक का बदलाव न टीम को रास आया न और ही खुद हूडा को
2. स्टीव स्मिथ (सुपर 12 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ)
एरॉन फिंच सुपर-12 दौर में अफगानिस्तान के खिलाफ नवंबर चार को खेले गए मुकाबले में चोटिल हो गए थे. इस मैच में कैमरून ग्रीन को टिम डेविड को इलेवन में चुना गया, जबकि स्टीव स्मिथ ने फिंच की जगह ली. स्मिथ ने टूर्नामेंट का पहला मैच खेला, लेकिन वह चार ही रन बना सके. हालांकि, ऑस्ट्रेलिया ने मैच जीता, लेकिन अगले ही दिन ऑस्ट्रेलियाई श्रीलंका के खिलाफ हार गए.
3. ऋषभ पंत (सुपर 12 में जिंबाब्वे के खिलाफ)
पंत शुरुआती सभी मैचों में बाहर रहे, लेकिन जब जिंबाब्वे के खिलाफ आखिरी मैच से पहले ही सेमीफाइनल में जगह पक्की हो गयी, तो भारत ने ऋषभ पंत को इलेवन में जगह दी. भारत ने कार्तिक को बाहर रखा, लेकिन पंत का यह बदलाव भी भारत को नहीं फला और न ही पंत को. पंत जिंबाब्वे के खिलाफ नहीं चले और उन्होंने सिर्फ 3 ही रन बनाए. इंग्लैंड के खिलाफ पंत ने 6 रन बनाने के बाद पंत ने अपना विकेट पांड्या के लिए फेंक दिया. कुल मिलाकर बात यह है कि पंत का बदलाव भी टीम को रास नहीं आया.
4. इबादत हुसैन (सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ)
अफगानिस्तान ने नवंबर 6 के खिलाफ खेले गए मुकाबले में बांग्लादेश ने तीन बदलाव किए. टीम बाबर के खिलाफ इबादत हुसैन इलेवन का हिस्सा बने. इबादत को बैटिंग का तो मौका नहीं मिला और विकेट भी एक ही मिला. बांग्लादेश यह मुकाबला हार गया और हुसैन के चयन को लेकर बहुत सवाल हुए.
5. हेनरिच क्लासेन (सुपर 12 में पाकिस्तान के खिलाफ)
पाकिस्तान के खिलाफ चोट के कारण डेविड मिलकर दक्षिण अफ्रीकी इलेवन का हिस्सा नहीं बन सके. मिलकर की जगह हेनरिच क्लासेन इलवेन में आए, लेकिन यह बल्लेबाज केवल 15 ही रन का योगदान दे सके और आखिर में दक्षिण अफ्रीकी टीम भी हार गयी. उन्हें अगले मैच में भी चुना गया, लेकिन बहुत ही अहम मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका नीदरलैंड से हार गया. क्लासेन सिर्फ 21 ही रन बना सके. क्लासेन के इलेवन का हिस्सा बनने के बाद दक्षिण अफ्रीका दोनों ही मैच हार गया.
यह भी पढ़ें:
'भारत की T20 World Cup से शर्मनाक विदाई के बाद इन 3 खिलाड़ियों का करियर खत्म समझिए !
' रोहित शर्मा ने पर्थ से शेयर की Video, ऑस्ट्रेलिया पहुंची टीम इंडिया
VIDEO: भारत के विश्व कप से बाहर होने से फैंस बहुत ही खफा हैं. बाकी VIDEO देखने के लिए हमारा चैनल सब्सक्राइब करें