जारी टी20 विश्व कप (T20 World Cup) से टीम रोहित की इंग्लैंड के हाथों दस विकेट से शर्मनाकर हार के बाद अब टीम के प्रदर्शन का पोस्टमार्टम भी शुरू हो गया है. फैंस के गुस्से के बीच पूर्व दिग्गजों ने अभी ज्यादा मुंह नहीं खोला है, लेकिन जैसे-जैसे समय गुजरेगा, तो बयान आने भी शुरू होंगे. इसमें दो राय नहीं कि कुछ खिलाड़ियों का टी20 करियर पर लगभग पर्दा गिर गया है. ऐसा लगता है कि इन्होंने भारत के लिए अपना आखिरी टी20 मैच खेल लिया है. चलिए हम आपको बताते हैं कि ये खिलाड़ी कौन से हैं.
SPECIAL STORIES:
"इन खिलाड़ियों को टीम से तुरंत बाहर करो", गुस्साए फैंस ने की BCCI से मांग
हार्दिक पांड्या के तूफान से गूंजा सोशल मीडिया, तारीफ और मीम्स की आयी बाढ़
टी20 में कोहली बने किंग, एक और बड़ा रिकॉर्ड खाते में जोड़ा
1. आर. अश्विन
रविचंद्रन अश्विन को जब भारतीय विश्व कप टीम में चुना गया था, तो तभी बहुत से लोगों को यह बात पसंद नहीं आयी थी क्योंकि ऑस्ट्रेलिया की पिचों को देखते हुए दीपक चाहर और उमरान मलिक जैसे खिलाड़ियों की अनदेखी की गयी. लेकिन अश्विन विश्व कप में उम्मीदों पर गीले पटाखे की तरह फिस्स हो गये. इस ऑफ स्पिनर ने खेले मैचों में 6 मैचों में सिर्फ छह ही विकेट लिए और इकॉनमी रन-रेट रहा 8.15 का है. साफ है कि 37वें साल में चल रहे अश्विन अब शायद ही आगे व्हाइट बॉल फौरमेट में खेलते दिखायी पड़ें
2. दिनेश कार्तिक
दिनेश कार्तिक के इस साल आईपीएल के प्रदर्शन से प्रभावित होकर मैनेजमेंट ने उन्हें फिनिशिर की भूमिका सौंपी थी. खेले मैचों में लक्ष्य का पीछा करते हुए वह जगह ही नहीं बनी, जहां कार्तिक अपना जलवा दिखाते. जब उलट भूमिका आयी, तो वह खरे नहीं उतरे. चार मैचों में कार्तिक का औसत 4.66 का रहा. कहा जा सकता है कि कार्तिक ने भी बीसीसीआई अब पल्ला झाड़कर किसी युवा में आगे निवेश करने पर ध्यान दे सकता है.
3. भुवनेश्वर कुमार
टी-20 विश्व कप से पहले जब सेलेक्टरों ने दीपक चाहर पर भुवी को वरीयता दी, तो उस समय भी यह पेसर फैंस का भरोसा खो चुका था. विश्व कप में मौका मिला, तो भुवी छह ओवरों में फेंके 18.4 ओवरों में सिर्फ चार ही विकेट ले सके. उनका इकॉनी रन-रेट (6.16) जरूर भारतीय बॉलरों में सबसे अच्छा रहा, लेकिन अब साफ हो चला है कि अब टीम को उनकी नहीं, बल्कि उमरान मलिक जैसे किसी ताजे हवा के झोंके की जरूरत है, जो आने वाले कई साल भारत की सेवा कर सके.
ये भी पढ़े
Nz vs Pak semifinal: पाकिस्तान की जीत पर आयी फनी मीम्स की बाढ़, जाफर ने भी जड़ा "छक्का"
PAK vs NZ: बाबर एंड टीम की जीत के साथ Live TV पर झूम उठे पाकिस्तानी दिग्गज, देखें उनके डांस का Video
VIDEO: भारत और पाकिस्तान के बीच फाइनल खेले जाने का सपना टूटा गया. बाकी VIDEO देखने के लिए चैनल सब्सक्राइब करें