विराट ने लिया संन्यास, तो 3 बल्लेबाजों में से कोई एक लेगा पूर्व कप्तान की टेस्ट टीम में जगह

Virat kohli on retirement: शनिवार को कोहली के टेस्ट से संन्यास लेने की इच्छा जताने की खबर आई, तो उनके करोड़ों चाहने वाले हैरान रह गए

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
Virat Kohli on retirement: विराट कोहली ने BCCI को लेटर लिखकर टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की इच्छा जाहिर की है
नयी दिल्ली:

विराट कोहली (Virat kohli) इंग्लैंड दौरे के लिए उपलब्ध होंगे या नहीं, यह अगले कुछ दिनों में साफ हो जाएगा, लेकिन यह बात साफ चली है कि अब विराट का भी टेस्ट क्रिकेट खेलने का मन नहीं है. शनिवार को विराट कोहली के BCCI को संन्यास लेने की इच्छा जताने की सूचना देने की खबर आई, तो पूर्व कप्तान के करोड़ों चाहने वाले हैरान रह गए. बहरहाल, अब साफ है कि कोहली लंबे समय तक टेस्ट क्रिकेट में सेवा नहीं दे पाएंगे. इसी के साथ ही अब यह बहस भी शुरू हो गई है कि वह बल्लेबाज कौन है, जो विराट की जगह लेगा. कोहली ने अभी त खेले 123 टेस्ट मैचों में 46.85 के औसत से 9230 रन बनाए हैं, तो नंबर चार पर उन्होंने 26 शतकों से 7564 रन बनाए हैं. चलिए आपको उन तीन बल्लेबाजों के बारे में बताते हैं, जो विराट की जगह ले सकते हैं.

Virat Kohli: विराट कोहली बदलेंगें टेस्ट क्रिकेट से रिटारमेंट का मूड! बीसीसीआई ने एक हाई प्रोफाइल क्रिकेट को लगाया काम पर- रिपोर्ट

1. श्रेयस अय्यर

मुंबई के इस बल्लेबाज ने अभी तक 14 ही टेस्ट में भारत का प्रतिनिधित्व किया है. इसमें उन्होंने 36.86 के औसत से 811 रन बनाए हैं. अय्यर ने 1 शतक और 5 अर्द्धशतक जड़े हैं. कुछ समय पहले तक शॉर्टपिच गेंद उनकी  कमजोरी कही जाती थी, लेकिन पिछले साल बीसीसीआई द्वारा सेंट्रल कॉन्ट्रैक्ट से बाहर किए जाने के बाद अय्यर ने धमाकेदार अंदाज में वापसी की है. घरेलू क्रिकेट और आईपीएल में उनका बल्ले बखूबी अंदाज में बोला है. वह पहले से बेहतर दिख रहे हैं. ऐसे में वह कोहली की जगह ले सकते हैं. 

Advertisement

2. करुण नायर

बीसीसीआई इस बल्लेबाज को घरेलू क्रिकेट में किए गए तूफानी प्रदर्शन का इनाम दे सकते हैं. करुण ने भारत के लिए आखिरी बार 2017 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेला था. पिछले साल इस बल्लेबाज ने विदर्भ के लिए खेलते हुए रणजी ट्रॉफी में धमाकेदार प्रदर्शन किया. नायर ने नंबर चार पर 53.94 के औसत से 863 रन बनाए. विजय हजारे ट्रॉफी में भी करुण ने बहुत ही तूफानी प्रदर्शन किया. हालांकि, वह आईपीएल में ऐसा प्रदर्शन नहीं कर सके, लेकिन वह टेस्ट में कोहली की जगह लेने के लिए तैयार हैं. 

Advertisement

3. रजत पाटीदार

आरसीबी के कप्तान रजत पाटीदार का इंग्लैंड सीरीज में काफी निराशाजनक प्रदर्शन रहा था. और वह घर में खेली गई सीरीज में 3 टेस्ट में 10.50 के औसत से 63 ही रन बना सके थे. लेकिन इसके बाद रणजी ट्रॉफी में उन्होंने दिखाया कि वह उसे भुलाकर आगे बढ़ चुके हैं. पाटीदार ने मध्य प्रदेश के लिए खेलते हुए 11 पारियों में 48.09 के औसत से 529 रन बनाए. रजत तकनीकी रूप से अच्छे हैं और वह रन भी बना रहे हैं, कोहली के संन्यास लेने पर उनकी जगह ले सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
India Pakistan Ceasefire Violation: पाकिस्तान के सीजफायर तोड़ने के बाद अब आगे क्या होगा?