'दोनों से ही ईमानदारी से...', कोहली-रोहित के वनडे भविष्य पर फैसला जल्द, बोर्ड सूत्र ने किया प्लान का खुलासा

England vs India: कुछ महीने पहले तक बीसीसीआई को रोहित को लेकर नजरिया अलग था, लेकिन इंग्लैंड सीरीज का प्रदर्शन बहुत कुछ बदलता दिखाई पड़ रहा है

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पूर्व कप्तान रोहित शर्मा
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • बीसीसीआई जल्द ही रोहित शर्मा और विराट कोहली के वनडे क्रिकेट भविष्य पर निर्णय लेने वाला है
  • टीम इंडिया के पास 2027 विश्व कप से पहले केवल छह वनडे मैच शेष हैं, जिसमें युवाओं को मौका दिया जाएगा
  • बीसीसीआई का प्लान है कि दोनों दिग्गजों से उनकी मानसिक और शारीरिक स्थिति के बारे में ईमानदारी से बातचीत हो
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।

BCCI's source on Rohit & Virat:  यूं तो चर्चा टीम इंडिया के इंग्लैंड (Eng vs Ind) के खिलाफ सोमवार को पांचवां टेस्ट जीतकर सीरीज 2-2 से बराबर करने के साथ ही शुरू हो गई थी, लेकिन यह उम्मीद कम ही थी कि BCCI के सूत्रों से खबर अगले दिन ही आ जाएगी. चर्चा पूर्व दिग्गज, कमेंटेटर और फैंस रोहित शर्मा (Rohit Sharma) और विराट कोहली (Virat Kohli) को लेकर थोड़ी-थोड़ी कर रहे थे, लेकिन अब बोर्ड के सूत्रों के हवाले से जो खबर निकल कर आई है, उसमें सूत्रों ने साफ कर दिया है कि बोर्ड जल्द ही दोनों सुपर सितारों के वनडे भविष्य को लेकर जल्द ही फैसला लेगा.  और इसके पीछे बहुत ही ठोस वजह है, जिसके प्लान को भी सूत्र ने सार्वजनिक कर दिया है. बीसीसीआई सूत्रों ने कहा, 'हां रोहित और विराट के भविष्य पर जल्द ही विचार किया जाएगा. हमारे पास 2027 विश्व कप से पहले दो साल हैं. तब तक रोहित और विराट दोनों ही करीब 40 की उम्र को छू रहे होंगे. ऐसे में बड़े टूर्नामेंट से पहले एक स्पष्ट प्लान का होना जरूरी है क्योंकि हमें आखिरी जीत साल 2011 में मिली थी. हमें इस दौरान कुछ युवाओं को भी आजमाना है.'

सूत्रों ने  कहा, 'देखिए विराट और रोहित दोनों का ही व्हाइट-बॉल फॉर्मेट में बहुत बड़ा योगदान रहा है. इन दोनों ने लगभग हर उपलब्धि हासिल की है. ऐसे में कोई भी उन  पर दबाव बनाने नहीं जा रहा, लेकिन अगले वनडे चक्र से पहले दोनों से ही एक ईमानदारी भरी और पेशेवर बात की जाएगी कि दोनों ही मानसिक और शारीरिक रूप से कहां खड़े हैं.'

यह है बीसीसआई का प्लान

दरअसल अभी तक 2027 विश्व कप (50-50, जो भारत में होगा) से पहले रोहित और विराट सिर्फ छह वनडे ही खेल पाएंगे. तीन इंग्लैंड और इतने ही न्यूजीलैंड के खिलाफ. अब जबकि मैचों की संख्या बहुत ही ज्यादा कम हैं, तो ऐसे में बीसीसीआई इन मैचों में उन युवाओं को ज्यादा से ज्यादा मौका देना चाहता है, जो बल्ले और गेंद से आग उगल रहे हैं और जोर-जोर से टीम का दरवाजा खटखटा रहे हैं. 

Advertisement

दोनों ही कह चुके हैं दो फॉर्मेट को अलविदा

विराट और रोहित दोनों ही टेस्ट क्रिकेट और टी-20 को अलविदा कह चुके हैं, लेकिन दोनों ने ही वनडे के लिए खुद को उपलब्ध घोषित किया हुआ है, तो वहीं कुछ महीने पहले तक बीसीसीआई भी साल 2027 विश्व कप के लिए रोहित को जरूरी बता रहा था, तो रोहित भी सपना पाले हुए हैं. लेकिन  अब टीम गिल के उभार के बाद दिग्गजों के भी सुर बदल गए हैं, तो बीसीसीआआई के नजरिए में भी बदलाव आता दिख रहा है. 

Advertisement