टीम इंडिया के लिए चिंताजनक खबर, WTC Final टीम का सदस्य पेसर हुआ चोटिल

भारतीय टीम रोहित की कप्तानी में जून में कंगारुओं के खिलाफ WTC Final खेलेगी, जिसके लिए भारतीय टीम का ऐलान पहले ही हो चुका है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
जून में WTC Final खेलेगी टीम इंडिया
काफी पहले हो चुका है भारतीय टीम का ऐलान
अजिंक्य रहाणे की हुई थी टीम में 17 महीने बाद वापसी
नई दिल्ली:

अब जबकि आईपीएल खत्म होने के बाद जून में रोहित की कप्तानी में भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल (WTC Final) खेलना है, तो उससे पहले ही टीम के लिए निराशाजनक खबर आयी है. लेफ्टी पेसर जयदेव उनाडकट रविवार को नेट प्रैक्टिस के दौरान अपना कंधा चोटिल करा बैठे. उनाडकट WTC Final के लिए घोषित हुई भारतीय टीम का हिस्सा हैं. जयदेव की इस चोट का स्कैन करा दिया गया है और इसकी फाइनल रिपोर्ट आने के बाद ही पता चलेगा कि लेफ्टी पेसर की चोट कितनी गंभीर है. 

SPECIAL STORIES:

"यही डिज़र्व करते थे..", विराट कोहली के साथ बहस के बाद नवीन उल हक ने इंस्टग्राम स्टोरी पर लिखा ये मैसेज

Kohli-Gambhir: गौतम गंभीर से 'भिड़ने ' के बाद कोहली ने शेयर किया ये संदेश, कह दी बड़ी बात

Advertisement

उनाडकट को लगी चोट का वीडियो लखनऊ और आरसीबी के बीच खेले गए लाइव मैच के दौरान दिखाया गया. बाद में आईपीएल के अधिकारिक अकाउंट से इस वीडियो को शेयर किया गया. उनाडकट ने जैसे ही अपना फॉलो-थ्रू पूरा किया, उनका बायां पैर नेट को सीधा करने के लिए रखे जाने वाली रस्सी में उलझ गया. नतीजा यह हुआ कि जयदेव अपने उल्टे कंधे पर जाकर गिरे. 

Advertisement

बाद में टीम के फिजियो ने उनके कंधे का निरीक्षण किया. तब उनाडकट दर्द से कराहते और आइस पैक का इस्तेमाल करते देखे गए. कमेंटरी कर रहे डैनी मौरिसन ने कहा, जयदेव को स्कैन के लिए मुंबई भेजा गया है. हम फिलहाल उम्मीद कर रहे हैं कि उन्हें कोई गंभीर चोट नहीं आएगी. 

Advertisement
Advertisement

वैसे चोट लखनऊ के कप्तान केएल राहुल को भी आरसीबी के खिलाफ मैच के दौरान लगी. फील्डिंग करते हुए उनके पिछले पांव में चोट आयी, जिसके कारण वह खानापूर्ति के लिए बैटिंग के दौरन नंबर ग्यारह पर खेलने उतरे. और अब इन दोनों की ही चोट को लेकर फाइनल अपडेट आना अभी बाकी है. 
 

--- ये भी पढ़ें ---

Video: विराट कोहली और गौतम गंभीर के बीच हुई ज़ोरदार झड़प, आईपीएल में मचा बवाल
* कोहली-गंभीर' के बीच हुई जोरदार झड़प के बाद BCCI एक्शन में, सुनाई ये सजा

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Ceasefire: भारत-पाक समझौते पर Sachin Pilot ने क्या कहा? | NDTV India