'तब लक्ष्मण ने मुझसे 3 महीने तक बात नहीं की', गांगुली को दो दशक पहले की घटना पर बड़ा खुलासा

Ganuly on Laxman: कुछ घटनाएं ऐसी होती हैं, जो जीवन भर सालती हैं. और लक्ष्मण कभी भी इसे न दिल से दूर कर पाएंगे, न ही दिमाग से

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
पूर्व कप्तान सौरव गांगुली और वीवीएस लक्ष्मण
नयी दिल्ली:

Sourav's big revelation:  पूर्व कप्तान  सौरव गांगुली लंबे समय बाद कोई इंटरव्यू दिया, तो  ऐसे खुलासे भी कर रहे हैं, पहले उन्हें बमुश्किल ही किए. सौरव ने अब साल 2003 विश्व कप से पहले लक्ष्मण को टीम इंडिया से ड्रॉप किए जाने पर कहा है कि इस घटना के बाद लक्ष्मण ने उनसे तीन महीने तक बात नहीं की थी. तब दक्षिण अफ्रीका में खेले गए विश्व कप से कुछ दिन पहले सेलेकेट्रों ने लक्ष्मण की जगह लेफ्टी दिनेश मोंगिया को टीम में चुना था. पिछले साल ही तत्कालीन चीफ सेलेक्टर किरन मोरे ने खुलासा किया था कि सभी पांचों चयनकर्ता लक्ष्मण को टीम में चुनना चाहते थे, लेकिन तब कप्तान गांगुली और टीम इंडिया के कोच रहे जॉन राइट का कुछ अलग ही प्लान था. 

गांगुली ने घटना पर विस्तार से रोशनी डालते हुए कहा, 'ऐसा कई बार हुआ है, जब हमने खिलाड़ियों को आराम दिया. और वे इससे नाखुश थे. लक्ष्मण को विश्व कप टीम से बाहर रखा गया था. इसके बाद लक्ष्मण ने तीन महीने तक मुझसे बात नहीं की थी. इसके बाद मैंने उनकी नाराजगी दूर की. जाहिर है कि विश्व कप जैसे टूर्नामेंट से बाहर होने पर कोई भी खिलाड़ी निराश होता. यह स्वाभाविक सी बात है' यह वही विश्व कप था, जिसमें भारत फाइनल में पहुंचकर ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार गया था. 

गांगुली बोले, 'विश्व कप खत्म होने के बाद लक्ष्मण खुश था कि हमने अच्छा किया. जब हम वापस आए, तो लक्ष्मण की वनडे टीम में वापस हुई. ऑस्ट्रेलिया और पाकिस्तान में उसके लिए सीरीज अच्छी रहीं. हमने पाकिस्तान में पहली बार सर्वकालिक सीरीज जीत दर्ज की. और इसमें लक्ष्मण ने बहुत ही अहम भूमिका निभाई थी. बाद में लक्ष्मण समझ गए कि यहां निजी मसले जैसी कोई बात नहीं थी.' 


 

Featured Video Of The Day
जब कैमरे पर ही भिड़ गए RJD MLC Ajay Kumar और Deputy CM Vijay Kumar Sinha | Bihar | Lakhisarai