रैंकिंग का रण: तो जीत के बावजूद भारत नंबर एक रैंकिंग गंवा देगा, ऑस्ट्रेलिया के सामने हैं ये 3 रास्ते और...

भारत और विंडीज 20 जुलाई से दूसरा टेस्ट खेलने जा रहा हैं, तो एशेज में चौथे टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड टक्कर 19 से होगी.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
भारत और विंडीज के बीच दूसरा टेस्ट 20 जुलाई से खेला जाएगा.
नई दिल्ली:

भारत ने वेस्टइंडीज को पहले टेस्ट में हराकर सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल कर ली है. डोमिनिका में खत्म हुए पहले टेस्ट में भारत ने पारी और 141 रन से जीत हासिल की और मैच तीन ही दिन में खत्म हो गया. और इस जीत के बाद अब टीम रोहित की निगाहें विंडीज के सूपड़ा साफ पर जा टिकी हैं. दूसरा टेस्ट मैच 20 जुलाई से खेल जाएगा. लेकिन इस मैच से जुड़ा खास पहलू यह है कि अगर भारत यह टेस्ट जीत भी लेता है, तो भी भारत रैंकिंग से नंबर एक पायदान गंवा सकता है. फिलहाल भारत टेस्ट रैंकिंग में नंबर एक पायदान पर है.

"आप खुश हो पापा..", यशस्वी जायसवाल ने पिता से video call पर की बात, आंखों से निकल आए थे आंसू

भारतीय टीम फिलहाल 121 प्वाइंट्स के साथ रैंकिंग में नंबर एक पोजीशन पर है. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया का नंबर है जिसके 116 अंक हैं. जहां भारत इस समय विंडीज के खिलाफ खेल रहा है, तो कंगारू टीम अंग्रेजों से लोहा ले रही है. और कंगारू टीम रैंकिंग में भारत की नंबर एक गद्दी छीन सकती है. इस समय ऑस्ट्रेलिया के पास 2-1 से बढ़त है.  इसको लेकर कई समीकरण बन रहे हैं, लेकिन इन समीकरणों को अमलीजामा पहनाने के बावजूद उसे टीम इंडिया और  विंडीज सीरीज के परिणाम पर भी निर्भर रहना होगा.

Advertisement

समीकरण नंबर 1: भारत विंडीज को 2-0 से हरा दे तो...

यहां से तस्वीर ऐसी भी बन रही कि अगर भारत विंडीज को 2-0 से हरा देता है, तो ऑस्ट्रेलिया को एशेज 4-1 से जीतना होगा. ऐसे में भारत को नंबर एक पायदान छोड़नी  होगी. एशेज का तीसरा मैच 19 से खेल जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट 27 से ओवल में शुरू होगा.

Advertisement

समीकरण नंबर-2: अगर भारत 1-0 से जीतता है, तो...

अगर भारत और विंडीज के बीच दूसरा टेस्ट मैच ड्रॉ छूटता है, तो ऑस्ट्रेलिया पर दबाव कम हो जाएगा. और उसे फिर सीरीज 3-1 से जीतनी होगी. कुल मिलाकर बात यह है कि नंबर एक पायदान पाने की सूरत में  कंगारू टीम एक भी हार वहन करने की स्थिति में नहीं है.

Advertisement

समीकरण नंबर-3: अगर भारत विंडीज सीरीज बराबर रहती है, तो...
कंगारू टीम के पास नंबर एक पायदान हासिल करने का एक और रास्ता है. और वह यह है कि भारत विंडीज से दूसरा टेस्ट हार जाए, जिसकी संभावना दूर-दूर तक न के बराबर है. अगर भारत हार जाता है, तो ऑस्ट्रेलिया का काम आखिरी दो टेस्ट के ड्रॉ होने से भी चल जाएगा.  वहीं, अगर ऑस्ट्रेलिया सीरीज 3-2 से जीतता है और भारत vs विंडीज का स्कोर 1-1 से बराबर रहता है, तो भी पायदान पर कंगारुओं का कब्जा हो जाएगा. 

Advertisement

--- ये भी पढ़ें ---

* यशस्वी ने दिया परिवार को तोहफा, फैमिली 5BHK फ्लैट में शिफ्ट हुई, अभी तक कमा चुके हैं इतना पैसा
* 'भारी भरकम' गेंदबाज की फिरकी पर नाचे कोहली, चकमा खाकर ऐसे हुए आउट, निराशा से देखते रह गए, Video

Featured Video Of The Day
Nashik Violence: पत्थरबाजी से लेकर आंसू के गोलों तक.. आमने-सामने पुलिस और उपद्रवी | Maharashtra