Virat Kohli and Rohit Sharma reaction viral: ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में भारत को 4 विकेट से धमाकेदार जीत मिली, भारत की जीत में विराट कोहली ने शानदार 84 रन की पारी खेली, जिसने भारत के लिए जीत की नींव रखी, इसके बाद श्रेयस अय्यर 45 रन और हार्दिक पंड्या ने 34 गेंद पर 42 रन बनाकर भारत को जीत दिला दी. बता दें कि मैच के फिनिश होने से पहले का वीडियो बीसीसीआई ने शेयर किया जिसमें ड्रेसिंग रूम के माहौल को दिखाया गया है. वीडियो में कोहली और रोहित का रिएक्शन देखते बन रहा है.
मैच के आखिरी पलों में कोहली ड्रेसिंग रूम के दरवाजे पर खड़े होकर मैच को देख भी रहे थे और अपने कप्तान रोहित शर्मा से बात भी कर रहे थे. कोहली, रोहित से कहते हैं कि क्या राहुल छक्का मारकर जीताएगा, वहीं, जब केएल राहुल छक्का मारते हैं तो ड्रेसिंग रूम कोहली, रोहित और हार्दिक एक दूसरे को गले लगाकर इसका जश्न मनाते हैं. इसके अलावा दूसरे खिलाड़ी भी अपनी खुशी जाहिर करते हुए नजर आ रहे हैं.
वहीं, जब हार्दिक आउट हुए और जडेजा बल्लेबाजी के लिए गए तो विराट ने कप्तान रोहित की ओर देखा और कहा, "मारने तो छक्का ही जा रहा है वो..", कोहली के इन बातों को सुनकर रोहित मुस्कुराने लग जाते हैं. इस वीडियो पर फैन्स के भी खूब सारे रिएक्शन आ रहे हैं.
इसके साथ ही, जब भारतीय टीम को जीत मिली तो रोहित और कोहली मैदान पर गए और केएल राहुल की ओर भागकर उन्हें गले से लगा लिया. भारत ने 2023 वनडे वर्ल्ड कप का बदला ले लिया था.
मैच की बात करें तो आस्ट्रेलिया ने पहले बल्लेबाजी करते हुए स्टीव स्मिथ (73) और एलेक्स कैरी (61) के अर्धशतकों के दम पर 48 . 1 ओवर में 264 रन बनाये जिसके जवाब में भारत ने 11 गेंद बाकी रहते लक्ष्य हासिल कर लिया. ‘प्लेयर आफ द मैच' कोहली ने 98 गेंद में पांच चौकों की मदद से 84 रन बनाये .
19 नवंबर 2023 को कप्तान रोहित शर्मा समेत करोड़ों क्रिकेटप्रेमियों की आंखों में आंसू थे जब अहमदाबाद में आस्ट्रेलियाई टीम ने भारत का विश्व कप जीतने का सपना तोड़ा था. इसके अलावा भी आईसीसी नॉकआउट टूर्नामेंटों में आस्ट्रेलिया भारत के लिये ‘अभेद किला' साबित होता रहा है जिसमें आखिरी बार हम 2011 वनडे विश्व कप में ही सेंध लगा पाये थे । उन सभी नाकामियों से मिले हर जख्म पर मरहम लग गया जब केएल राहुल ने 49वें ओवर की पहली गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को छक्का लगाकर भारत को जीत दिलाई.
कोहली को श्रेयस अय्यर से पूरा सहयोग मिला जिन्होंने 45 रन बनाये और तीसरे विकेट के लिये 91 रन की साझेदारी भी की, इससे पहले कप्तान रोहित शर्मा (28 ) और शुभमन गिल (नौ) सस्ते में आउट हो गए थे.
भारतीय टीम का शाही अंदाज में स्वागत
ऑस्ट्रेलिया को हराने के बाद जब भारतीय टीम होटल पहुंची तो टीम के खिलाड़ियों का शाही अंदाज में स्वागत किया गया. खिलाड़ियों के ऊपर फूल बरसाए गए.