अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) ने मंगलवार को पुष्टि की कि वह लॉस एंजिल्स में 2028 में होने वाले ओलंपिक (2028 Olympic Games in Los Angeles) खेलों में क्रिकेट को शामिल करने के लिये अपनी तरफ से दावा पेश करेगा. आईसीसी पिछले कुछ समय से क्रिकेट को ओलंपिक में शामिल करने की कोशिश कर रहा है तथा उसके इस दावे को दुनिया के सबसे धनी बोर्ड बीसीसीआई (BCCI) का भी समर्थन हासिल है. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने हाल में इस पर अपनी राय स्पष्ट की थी. आईसीसी ने ओलंपिक कार्य समूह भी गठित किया है जो कि क्रिकेट को 2028 से ओलंपिक खेलों का हिस्सा बनाने की दिशा में काम करेगा. आईसीसी चेयरमैन ग्रेग बारक्ले ने बयान में कहा, ‘‘हम सब एक इस दावे को लेकर एकमत हैं और हम ओलंपिक को क्रिकेट के भविष्य के रूप में देखते हैं. हमारे वैश्विक स्तर पर एक अरब से अधिक प्रशंसक हैं और इनमें लगभग 90 प्रतिशत क्रिकेट को ओलंपिक में देखना चाहते हैं.''
BAN vs AUS: शाकिब अल हसन का तहलका, ऐसा परफॉर्मेंस कर बना दिया वर्ल्ड रिकॉर्ड, पूरा किया अनोखा शतक
उन्होंने कहा, ‘‘यह स्पष्ट है कि क्रिकेट के पास मजबूत और जुनूनी प्रशंसकों का आधार है विशेषकर दक्षिण एशिया में जहां उसके 92 प्रतिशत प्रशंसक हैं. इसके अलावा अमेरिका में ही तीन करोड़ क्रिकेट प्रशंसक हैं। इन प्रशंसकों के लिये अपने नायकों को ओलंपिक पदक के लिये प्रतिस्पर्धा करते हुए देखना शानदार होगा. बारक्ले ने हाल में समाप्त हुए तोक्यो ओलंपिक के आयोजकों को कोविड-19 महामारी के बावजूद खेलों का सफल आयोजन करने के लिये बधाई दी.
उन्होंने कहा, ‘‘मैं आईसीसी की तरफ से आईओसी (अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति), तोक्यो 2020 (Tokyo 2020) के आयोजकों और जापान के लोगों को मुश्किल परिस्थितियों में भी अद्भुत खेलों के आयोजन के लिये बधाई देना चाहता हूं.
बारक्ले ने कहा, ‘‘यह देखना वास्तव में शानदार रहा कि खेल लोगों की भावनाओं पर हावी हो गये और हम भविष्य के खेलों में क्रिकेट की भागीदारी देखना पसंद करेंगे. उन्होंने कहा, ‘‘हमारा मानना है कि ओलंपिक खेलों में क्रिकेट को शामिल करना शानदार होगा लेकिन हम जानते हैं कि ओलंपिक में जगह बनाना आसान नहीं है क्योंकि कई अन्य खेल भी ऐसा चाहते हैं. लेकिन हमें लगता है कि यह हमारे लिये अपने प्रयासों को आगे बढ़ाने और यह दिखाने का सर्वश्रेष्ठ समय है कि क्रिकेट और ओलंपिक की भागीदारी कितनी शानदार हो सकती है.
इंग्लैंड एवं वेल्स क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष इयान वाटमोर आईसीसी ओलंपिक कार्य समूह की अगुवाई करेंगे और उनके साथ आईसीसी की स्वतंत्र निदेशक इंदिरा नूयी भी होंगी. जिम्बाब्वे क्रिकेट के तावेंग्वा मुकुहलानी, आईसीसी के एसोसिएट सदस्य निदेशक और एशियाई क्रिकेट परिषद के उपाध्यक्ष महिंदा वाल्लिपुरम तथा अमेरिका क्रिकेट के पराग मराठे भी इस कार्य समूह में शामिल हैं.
ओलंपिक 1900 में शामिल था क्रिकेट (Cricket at the 1900 Summer Olympics)
साल 1900 के पेरिस ओलंपिक में क्रिकेट को शामिल किया गया था. पेरिस में आयोजित हुए इस ओलंपिक में 19 खेलों को शामिल किया गया था जिसमें क्रिकेट भी शामिल था. ओलॆंपिक में किकेट खेलने वाली टीमें नीदरलैंड्स, बेल्जियम, ब्रिटेन और फ़्रांस की टीम थी. बता दें कि क्रिकेट के मुकाबला ओलंपिक में शुरू होने से पहले ही बेल्जियम और नीदरलैड्स ने अपना नाम क्रिकेट प्रतियोगिता से वापस ले लिया था. जिसके बाद क्रिकेट का मुकाबला सिर्फ फ्रांस और ब्रिटेन के बीच ही खेला गया. 2 दिन तक चले इस मैच में ब्रिटेन ने जीत हासिल की थी. ब्रिटेन को सिल्वर मेडल और फ्रांस को ब्रॉन्ज मेडल दिया गया था. लेकिन 12 साल के बाद जब औपचारिक रूप से अंतरराष्ट्रीय ओलिंपिक कमेटी ने 1912 में मान्यता दी तब जाकर ब्रिटेन को गोल्ड और फ्रांस को रजत पदक दिया गया था. दरअसल इसके बाद ओलंपिक में क्रिकेट खेलने वाली देशों को पर्याप्त इंट्री नहीं मिली, जिसके बाद से ही ओलंपिक में क्रिकेट हिस्सा नहीं बन पाया है.
VIDEO: 'अब वर्ल्ड चैंपियनशीप में जोर लगाऊंगा' : NDTV से बोले ओलिंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा