अब खुल गया वसीम जाफर के मीम्स का राज, 'हेरा फेरी' का नाम लेकर बताई पूरी कहानी, खुद सुनें

दरअसल वसीम जाफर एक ट्विटर स्पेस को होस्ट कर रहे थे. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "मुंबई से हूं तो स्पेस तो यूज करूंगा ही"

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
वसीम जाफर ने कहा वे फिल्में बहुत देखते हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
बॉलीवुड की फिल्मों के शौकीन हैं वसीम जाफर
आजकल दे रहे हैं ओडिशा की टीम को कोचिंग
बातचीत में कई फिल्मों के नाम गिनवाए
नई दिल्ली:

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) क्रिकेट ही नहीं आजकल सोशल मीडिया पर खूब चर्चित नाम है. उनके ट्वीट, मीम्स काफी वायरल होते हैं और फैंस उनके हर पोस्ट को बेहद पसंद कर रहे हैं. जिन भी क्रिकेट फैंस ने वसीफ जाफर को खेलते हुए देखा है वे वसीम जाफर का ये नया 'अवतार' समझ नहीं पा रहे हैं. वसीम जाफर जिस अंदाज में बल्लेबाजी करते थे या फिर जिस तरह से वे क्रिकेट खेलते थे ऐसा लगता था कि वे काफी गंभीर व्यक्तित्व के होंगे लेकिन उनके  मीम्स और सोशल मीडिया पोस्ट देखकर हर कोई ये जानना चाहता है कि उनमें ऐसा बदलाव कैसे आया. शुक्रवार को एक ट्विटर स्पेस में बात करते हुए वसीम जाफर ने इस बात का भी जवाब दे दिया है.

वसीम जाफर (Wasim Jaffer) ने कहा कि वे मैदान पर तो वैसे सीरीयस ही रहते हैं लेकिन सोशल मीडिया इस तरह के पोस्ट वे बहुत ज्यादा फिल्में देखने के बाद सीखें हैं. उन्होंने कहा कि उन्होंने बहुत सी बॉलीवुड की फिल्में देखी है, उन्होंने कहा कि -"मैं हर सिचुएशन को मूवी के किसी सीन से रिलेट कर लेता हूं. मैंने 90 के दशक की फिल्में बहुत देखी हैं उन्होंने हेराफेरी  और अंदाज अपना-अपना जैसी फिल्मों का नाम भी लिया. उन्होंने कहा कि वे  गोविंदा की फिल्में बहुत अधिक देखते हैं और वहीं से उनको इस तरह के आइडिया भी आते हैं. 

यह पढ़ें- जेम्स एंडरसन और स्टुअर्ट ब्रॉड कर रहे हैं पानी पिलाने का काम, ट्विटर पर फैंस का जबरदस्त रिएक्शन

Advertisement

दरअसल वसीम जाफर इस ट्विटर स्पेस के होस्ट थे. उन्होंने अपने ट्विटर पोस्ट के कैप्शन में लिखा है कि "मुंबई से हूं तो स्पेस तो यूज करूंगा ही" आपको बता दें कि वसीम जाफर इन दिनों वैसे ओडिशा की टीम की कोचिंग में व्यस्त है क्योंकि उन्होंने अभी एक फैन को उनके सवाल के  जवाब में ये बताया था कि वे एशेज नहीं देख रहे हैं उनको विजय हजारे में ज्यादा मजा आ रहा है. अगर वसीम जाफर के अंतरराष्ट्रीय करियर की बात करें तो उन्होंने साल 2000 से 2008 तक भारत के लिए 31 टेस्ट मैच खेले थे. इन दौरान उन्होंने 34.10 की औसत से 1944 रन बनाए थे. वसीम अपने टाइम के शानदार डिफेंसिव बल्लेबाज माने जाते थे. 

Advertisement

विराट कोहली से किसने छीनी कप्तानी?

. ​

Featured Video Of The Day
Virat Kohli के Retirement को लेकर Fans ने Premanand Ji Maharaj से क्या अपील की? | Anushka Sharma
Topics mentioned in this article